बिलासपुर: सत्ता का रौब कांग्रेस नेताओं के सर चढ़कर बोल रहा है. एक के बाद एक इसकी बानगी देखने को मिल रही है. सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस के नेता अपना आपा खो रहे हैं और पार्टी के साथ सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं. विपक्ष, कांग्रेस नेताओं के इस छवि को लेकर पार्टी के चाल चरित्र पर सवाल खड़े कर रही है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी भी ऐसे नेताओं पर नकेल कसने की तैयारी में है.
बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता और शासकीय कर्मचारी तक कांग्रेस नेताओं के दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में रेलवे क्षेत्र के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें महाशय ऑन ड्यूटी ट्रैफिक जवान पर रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार करते नजर आए हैं. यह पहला मामला नहीं है, जब कांग्रेस नेताओं की ऐसी करतूत सामने आई है. इससे पहले भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई नेताओं की गुंडागर्दी और एक और ब्लॉक अध्यक्ष की अपने ही पार्टी के विधायक के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आ चुकी है.
वायरल VIDEO: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता की गुंडई ! सरे आम ट्रैफिक पुलिस के जवान से की बदसलूकी
कांग्रेस नेताओं के ऐसे व्यवहार से पार्टी की बिगड़ती छवि के बीच अब कांग्रेस संगठन भी ऐसे नेताओं पर नकेल कसने की तैयारी में है. हाल ही में सामने आए मामले में ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जिले में ऐसे अन्य और नेताओं की सूची बनाने के निर्देश पीसीसी ने दिए हैं. शहर अध्यक्ष की माने तो पीसीसी ने ऐसे नेताओं के विस्तृत जानकारी तलब की है. जिसे लेकर रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. आलाकमान ने स्पष्ट किया है कि, पार्टी और सरकार की छवि को खराब करने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस भी फरार आरोपी कांग्रेस नेता की तलाश में जुटी हुई है.
कांग्रेस नेताओं से जुड़ी कुछ घटनाओं पर एक नजर-
- ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के दुर्व्यवहार का मामला, ब्लॉक अध्यक्ष ने शहर विधायक शैलेश पांडेय से सार्वजनिक दुर्व्यवहार किया. पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्ष के पद से छुट्टी की.
- युवा कांग्रेस के बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवा नायडू और महासचिव ऋषि कश्यप ने दुकान खाली कराने के नाम पर गुंडागर्दी और मारपीट की. पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनो को पार्टी से निलंबित किया.
- रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी में सरेराह ऑन ड्यूटी ट्रैफिक जवान के साथ दुर्व्यवहार कर अभद्रता की. पीसीसी ने रिपोर्ट तलब की है.