ETV Bharat / state

Adani crisis effect on chhattisgarh केंद्र की आर्थिक नीति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव के नेतृत्व में बिलासपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान एनएसयूआई केंद्र सरकार का पुतला जलाया. वहीं युवा कांग्रेस ने एलआईसी के बोर्ड पर कालिख पोत कर विरोध दर्ज किया.Adani crisis effect on chhattisgarh

Adani crisis effect on chhattisgarh
केंद्र की आर्थिक नीति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:59 PM IST

केंद्र की आर्थिक नीति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया.धरना प्रदर्शन एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेसी धरने में बैठे. फिर एलआईसी कार्यालय के बोर्ड में कालिख पोत कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए केंद्र सरकार की आर्थिक नीति को कमजोर बताया है. देश की जनता का पैसा अडानी कंपनी को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया.

केंद्र सरकार लुटने और लुटाने में माहिर :इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के आर्थिक नीति और नीयत के खिलाफ जमकर निशाना साधा. सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव ने कहा कि '' केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और नीयत क्या है ये देश के सामने आ गया है. पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों के निवेश किए हुए सरकारी कंपनियों के पैसों को बांटा जा रहा है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण लाखों लोगों को नुकसान हुआ है. मोदी सरकार की आर्थिक नीति देश के लिए हानिकारक साबित हो रही है.सरकार लूटने और लुटाने में माहिर है. सरकार के इस आर्थिक नीति से देश शर्मसार हुआ है.'' आंदोलन में AICC के सचिव के साथ ही शहर विधायक,मेयर, सहित जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- आरक्षण विधेयक रोकने पर हाईकोर्ट का सचिवालय को नोटिस

पीएम मोदी का फूंका पुतला : इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही. लेकिन पुलिस अधिकारी पीएम का पुतला जलता देखते रहे. मुखदर्शक बने रहे. युवक कांग्रेस ने एलआईसी बोर्ड पर कालिख भी पोती. बावजूद इसके पुलिस उन्हें रोकने की बजाय केवल समझाईश देती रही. पूरे धरना प्रदर्शन में पुलिस कांग्रेसियों का मुंह ताकती रही और कांग्रेसी एलआइसी कार्यालय के बाहर जमकर उत्पात मचाते रहे.

केंद्र की आर्थिक नीति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया.धरना प्रदर्शन एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेसी धरने में बैठे. फिर एलआईसी कार्यालय के बोर्ड में कालिख पोत कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए केंद्र सरकार की आर्थिक नीति को कमजोर बताया है. देश की जनता का पैसा अडानी कंपनी को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया.

केंद्र सरकार लुटने और लुटाने में माहिर :इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के आर्थिक नीति और नीयत के खिलाफ जमकर निशाना साधा. सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव ने कहा कि '' केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और नीयत क्या है ये देश के सामने आ गया है. पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों के निवेश किए हुए सरकारी कंपनियों के पैसों को बांटा जा रहा है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण लाखों लोगों को नुकसान हुआ है. मोदी सरकार की आर्थिक नीति देश के लिए हानिकारक साबित हो रही है.सरकार लूटने और लुटाने में माहिर है. सरकार के इस आर्थिक नीति से देश शर्मसार हुआ है.'' आंदोलन में AICC के सचिव के साथ ही शहर विधायक,मेयर, सहित जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- आरक्षण विधेयक रोकने पर हाईकोर्ट का सचिवालय को नोटिस

पीएम मोदी का फूंका पुतला : इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने पुतला दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही. लेकिन पुलिस अधिकारी पीएम का पुतला जलता देखते रहे. मुखदर्शक बने रहे. युवक कांग्रेस ने एलआईसी बोर्ड पर कालिख भी पोती. बावजूद इसके पुलिस उन्हें रोकने की बजाय केवल समझाईश देती रही. पूरे धरना प्रदर्शन में पुलिस कांग्रेसियों का मुंह ताकती रही और कांग्रेसी एलआइसी कार्यालय के बाहर जमकर उत्पात मचाते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.