गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में गुरुवार को सलाहकार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पाली तानाखार विधायक मोहित कैरकट्टा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आदिवासी विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान मरवाही उपचुनाव को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस रणनीति बनाकार योजनाबद्ध तरीके से मैदान में उतरेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि, उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी उपलब्धियों के सहारे चुनाव लड़ेगी.
मिलकर लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत है, क्योंकि क्षेत्र की सरकार कांग्रेस के काम से खुश है. मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर 6 महीने के अंदर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को एक नया जिला बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाईचारा है और हम सब आपस में मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: PCC चीफ के दावे को पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने किया खारिज
उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
उन्होंने कहा कि चुनाव बड़ा हो या छोटा सभी के लिए चुनौती की तरह होता है. चुनाव में सभी मैदान में रहते हैं हम किसी को भी कमजोर नहीं समझते. बता दें कि JCC (J) अध्यक्ष अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. मरवाही के लिए उपचुनाव होने हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी के गढ़ के रूप में स्थापित मरवाही सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला हो सकता है और तीनों ही पार्टियां इसबार एड़ी-चोटी का जोर लगा सकती हैं. इस बीच सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की मरवाही क्षेत्र में लगातार सक्रियता की बात भी सामने आ रही है. मरवाही सीट पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है. लगातार क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.