बिलासपुर: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से बदसलूकी करने वाला कांग्रेस नेता मोती थारवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी मोती थारवानी फरार था. जानकारी के मुताबिक उसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें मोती थारवानी रेलवे क्षेत्र का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है. पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने भी उसके पकड़े जाने की पुष्टि की है. उसे नागपुर से बिलासपुर लाया गया है. आरोपी को लेकर तारबहार थाना पहुंचते ही कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है.
एक सप्ताह पहले रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी ने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान राम कुमार रजक से बदसलूकी की थी. रसूख दिखाकर मोती थारवानी ने आरक्षक को नौकरी से निकलवाने के अलावा देख लेने की धमकी दी थी. इसके अलावा उसने ट्रैफिक जवान का मोबाइल भी छीन लिया था. जिसके बाद जवान ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. लेकिन FIR के बाद से आरोपी फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
आरोपी को महाराष्ट्र में किया गया था ट्रेस
पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. लेकिन मोती थारवानी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे कभी गोंदिया तो कभी भंडारा में ट्रेस किया. जिससे उसके महाराष्ट्र में होने की पुष्टि भी हुई. पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही. इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी नागपुर में छिपा है. देर रात पुलिस नागपुर स्थित बताए ठिकाने पर पहुंची. लेकिन यहां से भी वो फरार हो गया था. जिसके बाद उसे कामठी से गिरफ्तार किया गया.
ट्रैफिक जवान से बदसलूकी मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पार्टी ने मानी गलती
विधायक शैलेश पांडे पहुंचे थाने
पुलिस जैसे ही आरोपी मोती थारवानी को लेकर तारबहार थाना पहुंची, कांग्रेस के कई नेता और विधायक शैलेश पांडे भी थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बहस भी हुई है. विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि पुलिस मोती थारवानी के खिलाफ जबरन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. उससे ऐसी गलती पहली बार हुई है. लेकिन पुलिस उसके साथ आतंकवादियों जैसा सलूक कर रही है.
पुलिस पर लगाए आऱोप
विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने भी पत्नी के सामने मोती थारवानी को गली दी थी. जिसकी शिकायत करने के लिए उनका भाई थाने भी आया था. लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. उन्होंने पुलिस पर थारवानी के परिवार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि पुलिस अपने जवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही है.
विधायक ने पुलिस विभाग से मांगी माफी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मोती थारवानी से गलती हुई है. गलती के लिए मोती थारवानी की ओर से विधायक शैलेश पांडे ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे पुलिस विभाग से मोती थारवानी की ओर से माफी मांगता हूं. मोती अच्छा आदमी है.उससे पहली बार गलती हुई है.
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत (BJP District President Ramdev Kumawat) ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में होती है. ऐसी घटानाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस की संस्कृति है. कांग्रेस नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और इसी के कारण ऐसी घटनाओं में संलिप्त हो रहे हैं. आए दिन इस तरह के मामले होते रहते हैं. उन्होंने बस स्टैंड पर हुई एक पूरानी घटना का भी जिक्र किया है. (BJP targets Congress)
वायरल VIDEO: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता की गुंडई ! सरे आम ट्रैफिक पुलिस के जवान से की बदसलूकी
कांग्रेस ने माना गलती हुई
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय (City Congress Committee spokesperson Rishi Pandey) ने माना है कि कांग्रेस नेता से गलती हुई है. पुलिस के जवान से ऐसी अभद्रता गलत है. उन्होंने इसकी निंदा की है. हालांकि अबतक इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की है.