ETV Bharat / state

आदिवासी संस्कृति को बचाना हमारी सरकार का उदेश्य: सीएम भूपेश बघेल - आदिवासी नृत्य मंडली

बिलासपुर में विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि "जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के लघु उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने और उनकी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरकार ने कई प्रयास (Congress govt of state took many steps to save culture of tribals) किए हैं."

world tribal day
विश्व आदिवासी दिवस
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 9:49 PM IST

बिलासपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर साइंस कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम पर बुधवार को मुख्यमंत्री शामिल हुए. उन्होंने यहां गोंडवाना गोंड महासभा के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम (world tribal day) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अंगादेव की पूजा की. यहां बस्तर से आए पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे आदिवासियों के समूह और आदिवासी नृत्य मंडली का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में समाज के लगभग 2000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे.

"राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए उठा रही सार्थक कदम": मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया. सीएम ने कहा "हमारी सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है." इसके अलावा जंगल मे रहने वाले आदिवासियों के जीवन यापन की व्यवस्था, उनके रोजगार को लेकर सरकार द्वारा किये प्रयास को उन्होंने बताया. आदिवासियों के लघु उपज को समर्थन मूल्य में खरीदने की बात कहते हुए बघेल सरकार ने कहा कि "राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए हर सार्थक कदम (Congress govt of state took many steps to save culture of tribals) उठा रही है."
यह भी पढ़ें: world tribal day Raipur :आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर हैं प्रदेश के आदिवासीः सीएम भूपेश


"आज के दिन आदिवासी को पद से नहीं हटाना था": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के मामले पर तंज कसा. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा का यह अंदरूनी मामला है. वह किसे अध्यक्ष बनाए और किसे नहीं. लेकिन विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर पर एक आदिवासी से उसका पद छीनना, यह ठीक बात नहीं है. इससे आदिवासी समाज आहत हुआ है. भाजपा को यदि विष्णुदेव साय को हटाकर दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना था, तो वह किसी और दिन कर सकती थी. लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के दिन उन्हें हटाना उचित नहीं है."

"एनडीए के जाने के दिन आ गए हैं": हाल में बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "एनडीए में गड़बड़ी चल रहा है. पहले जो महाराष्ट्र में हुआ, वो अब बिहार में चल रहा है. एनडीए के जाने के दिन अब नजदीक आ रहे हैं."

"केंद्र सरकार अहंकार में डूबी है": देश में चल रहे लगातार ईडी के छापों को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "ईडी की कार्रवाई यह साबित करती है कि केंद्र सरकार अहंकार में डूबी हुई है. अपने विरोधियों को दबाने के लिए डराने के लिए ईडी के माध्यम से कार्रवाई कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार चाहे कितना भी कोशिश कर ले. लेकिन कांग्रेस इससे डरने और घबराने वाली नहीं है."

बिलासपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर साइंस कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम पर बुधवार को मुख्यमंत्री शामिल हुए. उन्होंने यहां गोंडवाना गोंड महासभा के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम (world tribal day) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अंगादेव की पूजा की. यहां बस्तर से आए पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे आदिवासियों के समूह और आदिवासी नृत्य मंडली का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में समाज के लगभग 2000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे.

"राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए उठा रही सार्थक कदम": मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया. सीएम ने कहा "हमारी सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है." इसके अलावा जंगल मे रहने वाले आदिवासियों के जीवन यापन की व्यवस्था, उनके रोजगार को लेकर सरकार द्वारा किये प्रयास को उन्होंने बताया. आदिवासियों के लघु उपज को समर्थन मूल्य में खरीदने की बात कहते हुए बघेल सरकार ने कहा कि "राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए हर सार्थक कदम (Congress govt of state took many steps to save culture of tribals) उठा रही है."
यह भी पढ़ें: world tribal day Raipur :आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर हैं प्रदेश के आदिवासीः सीएम भूपेश


"आज के दिन आदिवासी को पद से नहीं हटाना था": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के मामले पर तंज कसा. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा का यह अंदरूनी मामला है. वह किसे अध्यक्ष बनाए और किसे नहीं. लेकिन विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर पर एक आदिवासी से उसका पद छीनना, यह ठीक बात नहीं है. इससे आदिवासी समाज आहत हुआ है. भाजपा को यदि विष्णुदेव साय को हटाकर दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना था, तो वह किसी और दिन कर सकती थी. लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के दिन उन्हें हटाना उचित नहीं है."

"एनडीए के जाने के दिन आ गए हैं": हाल में बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "एनडीए में गड़बड़ी चल रहा है. पहले जो महाराष्ट्र में हुआ, वो अब बिहार में चल रहा है. एनडीए के जाने के दिन अब नजदीक आ रहे हैं."

"केंद्र सरकार अहंकार में डूबी है": देश में चल रहे लगातार ईडी के छापों को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "ईडी की कार्रवाई यह साबित करती है कि केंद्र सरकार अहंकार में डूबी हुई है. अपने विरोधियों को दबाने के लिए डराने के लिए ईडी के माध्यम से कार्रवाई कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार चाहे कितना भी कोशिश कर ले. लेकिन कांग्रेस इससे डरने और घबराने वाली नहीं है."

Last Updated : Aug 9, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.