बिलासपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को बिल्हा में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिटकुली बिल्हा से पदयात्रा निकाल कर किसानों को बताया कि केंद्र की ओर से लाया गया कृषि किसान उनके हित में नहीं है.
पदयात्रा के बाद कांग्रेस ने ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय शनिचरी बाजार में एक सभा का आयोजन भी किया. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेसियों ने सभा को संबोधित किया. इस मौके पर बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेंद्र सलूजा, विमल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष जमा भाई कोसले निकाय के पार्षदों समेत कई दिग्गज शामिल हुए. कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ की सरकार को किसान हितैषी बताते हुए केंद्र सरकार के कृषि बिल की जमकर आलोचना की.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्काजाम
छत्तीसगढ़ के योजनाओं की सराहना
किसान हित में चल रहे गोधन योजना, गौठान योजना और ऋण माफी की जमकर सराहना की. साथ ही भूपेश सरकार को जनता की सरकार बताया. पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि कृषि कानून से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और किसानों का समर्थन करती है.