बिलासपुर: जब से भाजपा ने सीवरेज प्रोजेक्ट की नींव रखी थी तब से लेकर अब तक यह प्रोजेक्ट आम जनता के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है. इस प्रोजेक्ट पर लगातार हेराफेरी, गुणवत्ताहीन के आरोप लगते रहे हैं.
विधानसभा में उठा मुद्दा
मानसून सत्र में 16 जुलाई को बिलासपुर से कांग्रेस विधायक विधायक शैलेष पांडेय ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया , तो एक बार फिर से सीवरेज के नाम पर सियासत गरम हो गई है.
10 वर्ष , 273 करोड़ खर्च फिर भी काम बाकी
सीवरेज प्रोजेक्ट की नींव 10 वर्ष पहले भाजपा ने रखी थी, अब तक इस प्रोजेक्ट में 273 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए फिर भी अब तक इसमें कार्य बाकी है.
जांच के बाद दोषियों को सजा : शैलेष
बिलासपुर के वर्तमान विधायक शैलेष ने कहा कि बीते 10 वर्षों में जमकर हेराफेरी हुई है और गुणवत्ता के साथ समझौता हुआ है. शासन अपने स्तर पर प्रोजेक्ट की जांच करेगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.