गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे (modi government complited seven years) होने पर भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता रही है. कांग्रेस ने मोदी सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा 2019 में जारी संकल्प पत्र में किये गए वायदों को याद दिलाया. कांग्रेस ने कहा कि आज भाजपा अपनी नाकामियों का उत्सव मना रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव (Congress state vice president Atal Srivastava) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार कर कई हमले किए. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से 16 साल कर उनके जवाब मांगे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आम जनता के सामने केंद्र सरकार के कार्यकाल को सफलतापूर्वक बतलाते हुए गुणगान कर रही है. जबकि सच यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 16 प्रश्न
- क्या किसानों की आय दुगनी हुई?
- क्या प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला?
- क्या खाद बीज की कीमतें क्यों बड़ी क्या छोटे और सीमांत किसानों 60 वर्ष के ऊपर को पेंशन मिला?
- क्या हर भारतीयों को कोरोनावायरस इन उपलब्ध हुआ?
- क्या हर भारतीयों के खाते में 15 लाख रुपए आया?
- मुफ्त करुणा वैक्सीन के लिए रखा 35 हजार करोड रुपए कहां गया?
- क्या पेट्रोल डीजल की कीमतें ₹30 हुई क्या रसोई गैस की कीमतें कम हुई?
- नोटबंदी और जीएसटी से क्या फायदा हुआ?
- देश नहीं मिटने दूंगा कहने वाले रेल रेल सेल सहित पूरे देश को क्यों बेचा प्रधानमंत्री केयर फंड से घटिया वेंटिलेटर खरीदी में भ्रष्टाचार करने में कौन जिम्मेदार है?
- क्या डॉलर रुपए के बराबर आ गया?
- क्या युवा उद्योग मियां को 50 लाख तक और लेटरल मुक्त ऋण मिला कितना मिला?
- क्या नोटबंदी से आतंकवाद नक्सलवाद खत्म हुआ?
- नदिया में बहने वाली लाशों के लिए कौन जिम्मेदार है?
गत वर्ष करोना काल में दिया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज कहां गया? - क्या कोरोना के पहले लॉकडाउन में करोड़ों प्रवासी मजदूरों की पीड़ा के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार नहीं है?
- देश में दवाओं और ऑक्सीजन ना मिल पाने का जिम्मेदार कौन है?
ढाई-ढाई साल के सीएम: अजय चंद्राकर ने पूछा, 'सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा ?'