ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी सीट खाली हो गई है. जिसके बाद अब मरवाही विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही उपचुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस ने मरवाही में तीन प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है.

Congress appointed incharge
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:38 PM IST

बिलासपुर/मरवाही: प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट पर आने वाले दिनों में उप चुनाव होना है. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल होने लगी है. इसी कड़ी में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर यहां पर तीन प्रभारियों की नियुक्ति की है.

Congress appointed incharge
विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पाली तानाखार

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ कहे जाने वाली मरवाही विधानसभा सीट अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हो गई है. जिसके बाद अब मरवाही में उपचुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था. दौरे के बाद मोहन मरकाम ने मरवाही विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संचालन के लिए 3 प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसमें मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा और बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को जवाबदारी दी गई है. लेकिन मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा इसपर अभी संशय बरकरार है.

Congress appointed incharge
विधायक विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़

छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

जल्द हो सकता है उपचुनाव

कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी लगातार मरवाही विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहै है. लेकिन भाजपा ने भी अब तक उनकी ओर से मरवाही के उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. वहीं जोगी कांग्रेस की ओर से भी इस महत्वपूर्ण सीट के लिए किसकी उम्मीदवारी मानी जाए यह भी अब तक स्पष्ट नहीं है. फिलहाल कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए 3 प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. कयास यही लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों के साथ ही मरवाही विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है.

Congress appointed incharge
अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष

बूथ स्तर को मजबूत करने की तैयारी

साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो अजीत जोगी को 74 हजार 41 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर अर्चना पोर्ते को 27 हजार 579 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के गुलाब राज सिर्फ 20 हजार 40 वोट ही हासिल कर पाए थे. फिलहाल आगामी मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पहले से ही रणनीति बनाने में जुटी हुई है. जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तीनों ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मरवाही विधानसभा में बूथ स्तर को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

बिलासपुर/मरवाही: प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट पर आने वाले दिनों में उप चुनाव होना है. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल होने लगी है. इसी कड़ी में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर यहां पर तीन प्रभारियों की नियुक्ति की है.

Congress appointed incharge
विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पाली तानाखार

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ कहे जाने वाली मरवाही विधानसभा सीट अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हो गई है. जिसके बाद अब मरवाही में उपचुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था. दौरे के बाद मोहन मरकाम ने मरवाही विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संचालन के लिए 3 प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसमें मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा और बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को जवाबदारी दी गई है. लेकिन मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा इसपर अभी संशय बरकरार है.

Congress appointed incharge
विधायक विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़

छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

जल्द हो सकता है उपचुनाव

कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी लगातार मरवाही विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहै है. लेकिन भाजपा ने भी अब तक उनकी ओर से मरवाही के उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. वहीं जोगी कांग्रेस की ओर से भी इस महत्वपूर्ण सीट के लिए किसकी उम्मीदवारी मानी जाए यह भी अब तक स्पष्ट नहीं है. फिलहाल कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए 3 प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. कयास यही लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों के साथ ही मरवाही विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है.

Congress appointed incharge
अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष

बूथ स्तर को मजबूत करने की तैयारी

साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो अजीत जोगी को 74 हजार 41 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर अर्चना पोर्ते को 27 हजार 579 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के गुलाब राज सिर्फ 20 हजार 40 वोट ही हासिल कर पाए थे. फिलहाल आगामी मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पहले से ही रणनीति बनाने में जुटी हुई है. जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तीनों ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मरवाही विधानसभा में बूथ स्तर को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.