बिलासपुर: शहर में माहौल तब गरमा गया जब कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया और एक दूसरे के खिलाफ थाना परिसर में जमकर नारेबाजी करने लगे. विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.
इसके जवाब में शैलेष पाण्डेय ने भी सिविल थाने पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ आचार संहिता के उलंघन की शिकायत दर्ज कराई है. विधायक का आरोप है कि वार्ड नं-19 के बीजेपी प्रत्याशी ने आचार संहिता के दौरान सरकारी भवन का दुरुपयोग किया है. वे वहां उनसे सवाल करने पहुंचे थे कि आप लोग सरकारी भवन का उपयोग क्यों कर रहे हैं? विधायक ने बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए आरोंपो को निराधार बताया है.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जबरन हाथ-पैर पकड़ कर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पार्टियों द्वारा की गई शिकायत दर्ज कर ली है.