बिलासपुर: लॉकडाउन 4.0 के बाद राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटीव मामला सामने आया है. जिसमें 6 साल के बच्चे में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़ित बच्चे के परिवार के तीन सदस्य पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं.
चार कोरोना पॉजिटिव केस वाला परिवार जिले के तखतपुर ग्रामीण क्षेत्र का है. पीड़ित चारों सदस्य का इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है. इसके साथ ही रविवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में 155 एक्टिव केसेज़ हैं.
बिलासपुर जिले में अब तक 8 हजार 810 लोगों को ट्रेस किया गया है, जिसमें 8 हजार 653 को सर्विलांस पर रखा गया है. 1 हजार 944 लोगों ने 28 दिन पूरा कर लिया है. जांच के लिए अब तक 6 हजार 746 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें 3 हजार 942 नेगेटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब नहीं रहा अछूता, 3 प्रवासी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण सैकड़ों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है, जिन्हें वापस लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कई सारे मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से राज्य में लाया जा रहा है. इन मजदूरों की वापसी के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.