ETV Bharat / state

पेंड्रा गौरेला मरवाही: पूर्व CM अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, शोक सभा में पहुंचे दिग्गज नेता - अजीत जोगी को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पुष्पांजलि कार्यक्रम के जरिए नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान धरमजीत सिंह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है.

Ajit Jogi condolence meeting
अजीत जोगी को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:30 PM IST

पेंड्रा गौरेला मरवाही: पेंड्रा स्थित सोन कुंड में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शोक सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उनके बेटे अमित जोगी, उनकी पत्नी रेणु जोगी, JCC(J) विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इसका आयोजन किया गया था.

अजीत जोगी को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अजीत जोगी और मरवाही का बहुत आंतरिक और आत्मिक रिश्ता रहा है. जब भी मरवाही उप चुनाव की घोषणा होगी, JCC(J) की ओर से मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए अमित जोगी जी उम्मीदवार होंगे. धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव को विनम्रता और मजबूती से लड़ेगी और चुनाव जीतेगी भी. अजीत जोगी और मरवाही के बीच जन्म, कर्म और मरण का रिश्ता है.

पढ़ें: रायपुर: बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से पूछ रहे चुनावी वादों का हिसाब

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

धर्मजीत सिंह ने प्रदेश में दोबारा परिवहन बैरियर लगाए जाने को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर परिवहन नाके बंद किए थे. लेकिन सरकार ने इसे दोबारा खोल दिया है. यह सरासर का गलत निर्णय है. इससे अराजकता की स्थिति निर्मित होगी. इसके अलावा उन्होंने सरकार को राजस्व का स्रोत बढ़ाने के लिए ध्यान देने की नसीहत दी है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस मरवाही में काफी कमजोर है. फिलहाल वो रेस में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं कांग्रेस को मरवाही से मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहिए. धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमने उम्मीदवारों की घोषणा की है, फैसला जनता की अदालत में होगा.

पेंड्रा गौरेला मरवाही: पेंड्रा स्थित सोन कुंड में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शोक सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उनके बेटे अमित जोगी, उनकी पत्नी रेणु जोगी, JCC(J) विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इसका आयोजन किया गया था.

अजीत जोगी को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अजीत जोगी और मरवाही का बहुत आंतरिक और आत्मिक रिश्ता रहा है. जब भी मरवाही उप चुनाव की घोषणा होगी, JCC(J) की ओर से मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए अमित जोगी जी उम्मीदवार होंगे. धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव को विनम्रता और मजबूती से लड़ेगी और चुनाव जीतेगी भी. अजीत जोगी और मरवाही के बीच जन्म, कर्म और मरण का रिश्ता है.

पढ़ें: रायपुर: बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से पूछ रहे चुनावी वादों का हिसाब

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

धर्मजीत सिंह ने प्रदेश में दोबारा परिवहन बैरियर लगाए जाने को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर परिवहन नाके बंद किए थे. लेकिन सरकार ने इसे दोबारा खोल दिया है. यह सरासर का गलत निर्णय है. इससे अराजकता की स्थिति निर्मित होगी. इसके अलावा उन्होंने सरकार को राजस्व का स्रोत बढ़ाने के लिए ध्यान देने की नसीहत दी है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस मरवाही में काफी कमजोर है. फिलहाल वो रेस में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं कांग्रेस को मरवाही से मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहिए. धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमने उम्मीदवारों की घोषणा की है, फैसला जनता की अदालत में होगा.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.