ETV Bharat / state

मतदान के दौरान लापरवाही बरतने वाले 4 अधिकारियों पर कार्रवाई, रोकी गई वेतन वृद्धि - पीठासीन अधिकारी

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने चारों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

लापरवाह अधिकारियों पर कलेक्टर की कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:29 AM IST

बिलासपुर: लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले के चार पीठासीन अधिकारियों पर काम में लापरवाही का आरोप लगा था. इन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने चारों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

collector takes action against presiding officers in bilaspur
वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

संभागायुक्त टीसी महावर के अनुमोदन के बाद उक्त कार्रवाई की गई है. मतदान दिवस के दिन मॉक पोल के बाद चार पीठासीन अधिकारियों ने सीआरसी की प्रक्रिया नहीं अपनाई थी और वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी.

वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
इसके बाद चार पीठासीन अधिकारियों देवचंद बंजारे, केएस राठौर, होरीलाल राय और हेमलता पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर चारों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

बिलासपुर: लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले के चार पीठासीन अधिकारियों पर काम में लापरवाही का आरोप लगा था. इन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने चारों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

collector takes action against presiding officers in bilaspur
वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

संभागायुक्त टीसी महावर के अनुमोदन के बाद उक्त कार्रवाई की गई है. मतदान दिवस के दिन मॉक पोल के बाद चार पीठासीन अधिकारियों ने सीआरसी की प्रक्रिया नहीं अपनाई थी और वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी.

वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
इसके बाद चार पीठासीन अधिकारियों देवचंद बंजारे, केएस राठौर, होरीलाल राय और हेमलता पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर चारों अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:CG_BLS_KARYWAHI_SCRIPT_1905_CGC10013


बिलासपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस के दिन जिले के चार पीठासीन अधिकारी का कर्तव्य निर्वहन कर रहे अधिकारी/कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं। संभागायुक्त टी सी महावर के अनुमोदन के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। मतदान दिवस के दिन मॉक पोल के बाद चार पीठासीन अधिकारियों ने सीआरसी की प्रक्रिया नहीं अपनायी थी और वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी।जिसके बाद चार पीठासीन अधिकारियों देवचन्द बंजारे व्याख्याता शा उ मा शाला सरकारिपारा पेंड्रा, के एस राठौर प्राचार्य शा हाईस्कूल रटगा मरवाही, होरीलाल राय व्याख्याता शा हाईस्कूल अमारू पेंड्रा, हेमलता पांडे प्राचार्य शा बा उ मा शाला तखतपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उक्त चारों अधिकारियों/ कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैंBody:CG_BLS_KARYWAHI_SCRIPT_1905_CGC10013Conclusion:CG_BLS_KARYWAHI_SCRIPT_1905_CGC10013
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.