गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जिसमें जिले के सभी साप्ताहिक हाट बाजार को अगले आदेश तक के लिए बन्द कर दिया है.
जिले की सभी दुकानों के खुलने और बंद करने का समय भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है. होटल ढाबा को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और रात 9 बजे तक होम डिलीवरी देने का निर्देश जारी किया गया है.
कोरोना का प्रकोप
प्रदेश का 28वां जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही मध्यप्रदेश से लगा हुआ हुआ है. इसलिए में हर दिन नए आंकड़ों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है. जिसमें कहा गया है कि जिले में लगने वाले सभी साप्ताहिक हाट बाजार आगामी निर्देश तक बंद रहेंगे.
बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?
दुकानों के खुलने का समय
शहरी क्षेत्रों में खुलने वाले दुकानों का भी समय निर्धारित किया गया है. जिसमें दुकान खोलने का समय सुबह 6 और बन्द करने का समय शाम 6 तक कर दिया गया है. वहीं होटल ढाबा रेस्टोरेंट्स को भी सुबह 8 से शाम 6 तक खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही रात 9 बजे तक होम डिलीवरी देने के आदेश जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी किया है.