गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में साफ-सफाई कार्य को विशेष प्राथमिकता देने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित भी किया है.
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को जिले में साफ-सफाई के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम स्वयं लोगों के बीच जाकर अपील करें. लोगों को समझाएं की साफ सफाई संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोग तुरंत इसकी जानकारी एसडीएम को उपलब्ध कराएं. साफ-सफाई की समस्याओं पर निगरानी भी रखी जाए.
पढ़ें: पेंड्रा: ठेकेदार PMGSY में नाबालिग बच्चियों से करा रहा मजदूरी
कई मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश
कलेक्टर ने खाद्य विभाग, मार्कफेड और सहकारिता विभाग से बारदाना उपलब्धता, भुगतान व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली. साथ ही रकबा वृद्धि, किसान वृद्धि इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अंतरराज्यीय नाका बैरियर, कोचिया-बिचौलियों पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. बैठक में उन्होंने साप्ताहिक ग्राम पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण करते हुए जल-जीवन मिशन, इंग्लिश मीडियम स्कूल, पेंशन, नामांतरण, बंटवारा, गोधन विक्रय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. संस्थानों को गोबर खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में 40 क्विंटल धान जब्त
स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
बैठक में उन्होंने नगर पंचायत गौरेला को नगर पालिका और ग्राम पंचायत मरवाही को नगर पंचायत मरवाही की अधिसूचना पर कार्रवाई के संबंध में अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने विभिन्न विभागों में समिति गठित करने के संबंध में चर्चा की है. उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के संबंध में समीक्षा की और साथ ही एनीमिक महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के विषय में जानकारी ली है. बैठक में उन्होंने कोरोना जांच के लिए ट्रू-नॉट की उपलब्धता की जानकारी ली है. उन्होंने हाट बाजार क्लीनिक में लोगों के जांच की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.