बिलासपुर: कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित अपने कार्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को कहा कि कड़ी मेहनत से ही उज्जवल भविष्य की नींव तैयार होती है और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है.
डॉ अलंग ने माध्यिमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किये गये 10वीं और 12वीं के नतीजों में जिले से मेरिट सूची में आये बच्चों को गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने मेरिट में आये सभी मेधावी बच्चों को प्रेरक किताबों का सेट प्रदान कर उनका मुंह मीठा कराया. उन्होंने कक्षा 10वीं में राज्य मेरिट सूची में आठवें स्थान पर रहीं कुमारी मानवी कौशिक, कक्षा 12वीं में तीसरे स्थान पर रहीं कुमारी विनीता पटेल और चौथे स्थान पर रहीं कुमारी क्षमा देवी राजपूत को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की.
शासकीय दृष्टि और श्रवण बाधितार्थ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
कलेक्टर ने शासकीय दृष्टि और श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा के छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय की मेरिट लिस्ट में आने पर सम्मानित किया. उन्होंने कक्षा 12वीं से दृष्टि बाधित छात्र रमेश ध्रुव, कुमारी निशा लोधी और कक्षा 10वीं के अनिल कुमार सूर्यवंशी, ललित कुमार पुरोहित का हौसला बढ़ाया.
माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी
कलेक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि बच्चों की सफलता में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान है. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीतेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर बी एस उइके, जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर, संयुक्त संचालक समाज कल्याण एच खलको, आर के पाठक, बबीता कमलेश, सुनील मिश्रा, प्रशांत मोकाशे, संतोष देवांगन और अभिभावकगण मौजूद रहे.