बिलासपुर: सुबह हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है, जिसकी वजह से ग्रामीण नए साल का जश्न नहीं मना पा रहे हैं. वहीं बदलते मौसम से फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन पंचायत की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से ग्रामीण खुद व्यवस्था करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
तखतपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में लगातार मौसम के बदलने से ग्रामीण नए साल का जश्न मना नहीं पाए. बारिश होने से जगह-जगह कीचड़ का जमावड़ा है. तो वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
चुनावी माहौल के बावजूद नहीं कोई व्यवस्था
ग्रामीण इलाकों में चुनाव का माहौल है लेकिन यहां ग्राम पंचायत की तरफ से ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों को जलावन लकड़ी तक नहीं दिया गया है, इधर ग्रामीण खुद ही व्यवस्था कर रहे हैं और आग के सामने बैठ कर नये साल का जश्न मना रहे हैं.