पेंड्रा : मरवाही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेण्ड्रा के केशव कुंज पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मरवाही विधानसभा का ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. यह उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम प्रदेश का विकास चाहते हैं, विनाश नहीं'.
सीएम ने कहा कि, 'एक ओर केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी करने पर रोक लगा दी है. जबकि हमने करोनाकाल में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का पैसा नहीं काटा. छत्तीसगढ़ में पैसे की कमी नहीं है. नियत का सवाल है'.
उन्होंने कहा कि, 'विधानसभा में जब सवाल उठा तो हमने जवाब दिया, कि हम कर्जा लेते हैं, लेकिन कमीशन खोरी के लिए नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के किसान के लिए. कर्ज लेते हैं और कर्ज एक बार नहीं हजार बार लेंगे'. वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रत्याशी केके ध्रुव का अपने ही अंदाज में स्वागत किया.
मरवाही विधानसभा उपचुनाव
बता दें मरवाही विधानसभा उपचुनाव में पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं. पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जिसमें नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर थी. पर्चा भरने के अंतिम दिन जोगी कांग्रेस से अमित जोगी और ऋचा जोगी ने पर्चा भरा. जबकि कांग्रेस से डॉ. केके ध्रुव ने नामांकन भरा.