बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल ने हवाई यात्रियों की बड़ी सौगात दी है. सीएम ने बिलासपुर एयरपोर्ट से भविष्य में रात्रिकालीन विश्राम और प्रातः कालीन विमान सेवा शुरू होने पर वैट टैक्स माफ करने का ऐलान किया है.
वैट टैक्स किया जाएगा माफ
बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा चकरभाठा से सोमवार को घरेलू हवाई सेवा का सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम कहा कि इस हवाई अड्डे से रात्रिकालीन विश्राम और प्रातः कालीन उड़ान सेवा शुरू होने पर वैट टैक्स माफ किया जाएगा. उन्होंने रायपुर हवाई अड्डे से कार्गो और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करने के साथ-साथ देहरादून और रांची के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से किया है.
बिलासपुर-दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू
जबलपुर से बिलासपुर और प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली तक तथा प्रयागराज से बिलासपुर, जबलपुर होते हुए नई दिल्ली तक दो हवाई सेवाओं को संचालन बिलासपुर से सोमवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर चकरभाठा स्थित हवाई अड्डा प्रांगण में समारोह आयोजित कर औपचारिक रूप से हवाई सेवा का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया और शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए.
बिलासपुर से उड़ान: हवाई सेवा के शुभारंभ से लोगों में खुशी
वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई
कार्यक्रम के सीएम भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिन है. बहुत सारी कठिनाइयों को पार करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और हर वर्ग के संघर्ष से वर्षों पुरानी मांग पुरी हुई है. हाईकोर्ट ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया था. सभी के प्रयास से यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का भी आभार मानते हुए कहा कि उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक क्षेत्र की मांग को सुना और 3सी लायसेंस प्राप्त होने के एक माह के भीतर चकरभाठा से हवाई सेवा शुरू कर दी गई.
52 करोड़ में बिलासपुर एयरपोर्ट का होगा विकास
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में बताया कि भारत सरकार ने बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए 52 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया है. इन हवाई सेवाओं के संचालन से बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, बलरामपुर, कोरिया, सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों को सुविधा होंगी. नागरिकों को चिकित्सा सुविधा भी आसान हो जाएगी. उन्होंने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए पिछले 6 वर्षों में 130 करोड़ रूपये खर्च किये गए.