बिलासपुर: प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह जिले गौरेला में किया जाएगा. सामाजिक रीति रिवाज से जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गज अजीत जोगी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. दो हेलीपैड के साथ हजारों जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. संभाग के आईजी दीपांशु काबरा देर रात से ही गौरेला में मोर्चा संभाले हुए हैं.
पढ़ें: बिलासुपर: शनिवार को रीति रिवाज से होगा अजीत जोगी का अंतिम संस्कार
जोगीसार में होगा अंतिम संस्कार
बता दें पूर्व सीएम अजीत जोगी ने शुक्रवार शाम साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जोगीसार में किया जाएगा. जिसे देखते हुए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.