गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव में 4 दिन बचे हैं. इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया है.
9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन
10 फरवरी को जिला गठन हुए 1 साल पूरे हो जाएंगे. 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन होना है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेण्ड्रा के अमरपुर रोड स्थित दुर्गा सरोवर को साफ किया है. इस सफाई अभियान में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव की तैयारियां शुरू
तिपान नदी के उदगम स्थल पर चलाया जाएगा सफाई अभियान
तालाब के चारों ओर कचरा एकत्रित कर उसे फेंका गया. कार्यक्रम में एसडीएम डिगेश पटेल, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान समेत शहर के लगभग दो दर्जन लोगों ने साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया. शुक्रवार को पेण्ड्रा नगर पंचायत में स्थित तिपान नदी के उदगम स्थल पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा.