ETV Bharat / state

Chitrashi Rawat and Dhruvaditya wedding: चित्राशी रावत ने शादी में जमकर किया डांस, ध्रुवादित्य ने भी जमाया रंग, मेहमानों का दिखा खास टशन - ध्रुवादित्य भगवानानी

चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी समारोह में बॉलीवुड की हस्तियों ने शिरकत की. अभिनेत्री तान्या अबरोल, अभिनेत्री शुभी मेहता, अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला, अभिनेत्री श्रुति पनवार, अभिनेत्री सीमा आजमी और अभिनेत्री डेलनाज इस शादी समारोह में पहुंची. इसके अलावा कई और फिल्मी स्टार्स इस शादी समारोह का हिस्सा रहे. चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य की शादी में दूल्हा और दुल्हन जमकर डांस करते नजर आए.Chitrashi Rawat and Dhruvaditya Bhagwanani marriage

Chitrashi Rawat and Dhruvaditya wedding
चित्राशी रावत ने शादी में जमकर किया डांस
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 4:00 PM IST

चित्राशी रावत और अभिनेता ध्रुवादित्य की शादी

बिलासपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री चित्राशी रावत और अभिनेता ध्रुवादित्य की शादी बिलासपुर में हुई. बारात के पहुंचने पर बारातियों का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. इस दौरान शादी में चित्राशी रावत अपनी सहेलियों के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. चित्राशी का स्वागत करने के लिए दूल्हे राजा ध्रुवादित्य खुद पहुंचे और चित्राशी का स्वागत किया. मंडप तक दुल्हन चित्राशी रावत डांस करती हुई आईं. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री जो फिल्म चक दे इंडिया में उनके साथ थीं. वह नजर आईं.

नाच गाने के साथ चित्राशी रावत मंडप तक पहुंची: चित्राशी रावत नाच गाने के साथ मंडप तक पहुंची. इस दौरान शादी वाले स्थान पर मौजूद अतिथि काफी खुश दिखे. वह भी दुल्हन का डांस देखकर दंग रह गए. दूल्हा ध्रुवादित्य भगवानानी खुद आधे रास्ते तक पहुंचे और चित्राशी का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद दोनों डांस करने लगे. इस दौरान वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग भी नाचने को मजबूर हो गए

11 साल के रिलेशन के बाद हुई दोनों की शादी: अभिनेता ध्रुवादित्य भगवानानी और अभिनेत्री चित्राशी रावत करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे. उसके बाद साल 2023 के फरवरी महीने में दोनों ने शादी का फैसला लिया. ध्रुवादित्य भगवानानी अभिनेता होने के साथ साथ एक फिल्मी लेखक भी है. जबकि चित्राशी रावत एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शाहरूख खान के साथ फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाया

बिलासपुर में पहुंची बॉलीवुड की कई हस्तियां: इस शादी समारोह में बिलासपुर में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. जैसे लग रहा था कि सारे सितारे एक साथ जमीं पर उतर आए हों. कुल मिलाकार इस शादी समारोह में फिल्मी स्टार्स का एक से बढ़कर एक जुदा अंदाज देखने को मिला. रील लाइफ के ये सितारे रीयल लाइफ में एक दूजे के हो गए. इस शादी समारोह में मेहमान भी काफी खुश दिखे.

चित्राशी रावत और अभिनेता ध्रुवादित्य की शादी

बिलासपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री चित्राशी रावत और अभिनेता ध्रुवादित्य की शादी बिलासपुर में हुई. बारात के पहुंचने पर बारातियों का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. इस दौरान शादी में चित्राशी रावत अपनी सहेलियों के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. चित्राशी का स्वागत करने के लिए दूल्हे राजा ध्रुवादित्य खुद पहुंचे और चित्राशी का स्वागत किया. मंडप तक दुल्हन चित्राशी रावत डांस करती हुई आईं. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री जो फिल्म चक दे इंडिया में उनके साथ थीं. वह नजर आईं.

नाच गाने के साथ चित्राशी रावत मंडप तक पहुंची: चित्राशी रावत नाच गाने के साथ मंडप तक पहुंची. इस दौरान शादी वाले स्थान पर मौजूद अतिथि काफी खुश दिखे. वह भी दुल्हन का डांस देखकर दंग रह गए. दूल्हा ध्रुवादित्य भगवानानी खुद आधे रास्ते तक पहुंचे और चित्राशी का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद दोनों डांस करने लगे. इस दौरान वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग भी नाचने को मजबूर हो गए

11 साल के रिलेशन के बाद हुई दोनों की शादी: अभिनेता ध्रुवादित्य भगवानानी और अभिनेत्री चित्राशी रावत करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे. उसके बाद साल 2023 के फरवरी महीने में दोनों ने शादी का फैसला लिया. ध्रुवादित्य भगवानानी अभिनेता होने के साथ साथ एक फिल्मी लेखक भी है. जबकि चित्राशी रावत एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शाहरूख खान के साथ फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाया

बिलासपुर में पहुंची बॉलीवुड की कई हस्तियां: इस शादी समारोह में बिलासपुर में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. जैसे लग रहा था कि सारे सितारे एक साथ जमीं पर उतर आए हों. कुल मिलाकार इस शादी समारोह में फिल्मी स्टार्स का एक से बढ़कर एक जुदा अंदाज देखने को मिला. रील लाइफ के ये सितारे रीयल लाइफ में एक दूजे के हो गए. इस शादी समारोह में मेहमान भी काफी खुश दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.