बिलासपुर : कोटा विधानसभा के साजापाली गांव में शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से साढ़े चार साल की बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, बच्चे का नाम अमन था, जो शाम के वक्त अपने साथियों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह सेप्टिक टैंक में जा गिरा और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
साजापाली गांव में रहने वाले किसान नरेश पटेल ने अपने घर के पीछे खाली जमीन पर शौचालय निर्माण के लिए सेप्टिक टैंक का गड्ढा खुदवाया था, जिसे बांस या बल्ली से घेरा नहीं गया था. वहीं बारिश के कारण गड्ढा पानी भर गया था. लापरवाही के कारण बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया और पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है.
पढ़ें:-बलौदाबाजार में कीटनाशक से 11 मवेशियों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
बता दें कि, राजधानी रायपुर के टिकरापारा में भी लापरवाही के कारण शुक्रवार को गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, मोहल्ले में एक शख्स की ओर से मकान निर्माण कराया जा रहा है,जो निर्माण वाले जगह के पास में ही एक गड्ढा खुदवाया है. बच्चे के पिता का आरोप है कि मकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने के लिए मकान मालिक से कई बार कहा गया, लेकिन मकान मालिक ने गड्ढे को नहीं पाटा और बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ था. इस दौरान बच्चा खेलत-खेलते उसमें गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.