बिलासपुर: रतनपुर सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. बता दें CM हेलीकॉप्टर से रतनपुर पहुंचें. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
मुख्यमंत्री रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की दर्शन करने के लिए मंदिर गए. जहां पर मां महामाया देवी से प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की . दर्शन के बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से कुछ देर चर्चा करने के बाद वह रायपुर के लिए रवाना हो गए.