ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Chief Electoral Officer taken meeting of officials regarding Marwahi by election
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 1:45 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे टीमभावना से काम करते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने और सभी अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है. इस दौरान उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सार्वजनिक और शासकीय स्थलों पर संपत्ति विरुपण की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए मादक पदार्थों, नगदी और अन्य कीमती समानों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के लिए लगातार जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

पढ़ें: 'दिल्ली से होगा मरवाही प्रत्याशी का एलान, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे'

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश SP सूरज सिंह परिहार को दिए हैं. SP सूरज सिंह परिहार ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बैठक में रीना कंगाले ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव 2020 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय से काम करने की बात कही है.

अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री वितरण, सामग्री जमा करने के लिए की गई व्यवस्था, कोविड 19 से बचाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन कराने से संबंधित चर्चा की. मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था और स्वीप अंतर्गत मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी उन्होंने ली. अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे टीमभावना से काम करते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने और सभी अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है. इस दौरान उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सार्वजनिक और शासकीय स्थलों पर संपत्ति विरुपण की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए मादक पदार्थों, नगदी और अन्य कीमती समानों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने के लिए लगातार जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

पढ़ें: 'दिल्ली से होगा मरवाही प्रत्याशी का एलान, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे'

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश SP सूरज सिंह परिहार को दिए हैं. SP सूरज सिंह परिहार ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बैठक में रीना कंगाले ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव 2020 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय से काम करने की बात कही है.

अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री वितरण, सामग्री जमा करने के लिए की गई व्यवस्था, कोविड 19 से बचाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन कराने से संबंधित चर्चा की. मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था और स्वीप अंतर्गत मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी उन्होंने ली. अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 10, 2020, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.