बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट कॉन्सेप्ट का अवॉर्ड जीता है. इससे पहले भी सिंगापुर में फिल्म के अभिनेता अखिलेश पांडे को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला चुका है. उनकी फिल्म किरण लगातार इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले भी इस फिल्म ने स्वीडन, ब्रिटेन, सिंगापुर तमिलनाडु, चेन्नई में अवार्ड जीता है. किरण फिल्म का 14 इंटरनेशनल लेवल के फिल्म फेस्टिवल में अब तक ऑफिशियल सिलेक्शन हो चुका है. इस फिल्म में थर्ड जेंडर के संघर्षों को बताया गया है. फिल्म लगातार अंतरराष्ट्रीय लेवल के फिल्म फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय की तरफ से भी इस फिल्म को खूब सराहना मिल रही है.
भविष्य में भी मिल सकते हैं कई अवॉर्ड: फिलम के बार में जब हमने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की. जिस पर उन्होंने बताया कि " फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर काफी एप्रिशिएट किया जा रहा है. भविष्य में भी इस फिल्म का बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयन हो सकता है."
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: क्या बिलासपुर से चलनी बंद हो जाएगी वंदे भारत!
सभी लोगों के सहयोग से बनी है फिल्म: जब हमने उनसे फिल्म को बनाते हुए किस प्रकार की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ा पूछा. जिस पर उन्होंने बताया कि " फिल्म को बनाना मेरे लिए हमारे लिए काफी मुश्किल था. ये सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है. सभी के सहयोग से मैंने इस फिल्म को बनाया है. फिल्म की सफलता का श्रेय मैं अपने फिल्म के सभी साथियों को देना चाहता हुं. क्योंकि यह फिल्म सभी लोगों के सहयोग से ही बनी है."