ETV Bharat / state

बिलासपुर संभाग में हुई कांटे की टक्कर, 10 सीटों पर बीजेपी को मिली विजय, कांग्रेस ने जमाया 14 सीटों पर कब्जा - सत्ता की चाबी

Chhattisgarh Election 2023 Results छत्तीसगढ़ के पांच संभागों में से बिलासपुर संभाग ही ऐसा रहा जहां कांग्रेस ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया. 24 सीटों में बीेजेपी को 10 सीटें मिली जबकी कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की . bilaspur sambhag Assembly Seat Result 2023

bilaspur sambhag Assembly Seat Result 2023
बिलासपुर संभाग का सिकंदर कौन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:46 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर कांटे के मुकाबले में बीजेपी को जहां 10 सीटों पर विजय मिली वहीं कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की. पांच संभागों में बिलासपुर संभाग ही ऐसा संभाग था जहां कांग्रेस ने बाकी जगहों से अच्छा प्रदर्शन किया. नतीजे आने जैसे ही शुरु हुए बिलासपुर संभाग में जितने भी कांग्रेस के दफ्तर थे सब पर सन्नाटा पसर गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता तक उम्मीद नहीं थी कि परिणाम इतने बुरे कांग्रेस के लिए आएंगे.

  1. अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह की जीत
  2. कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचंद पटेल की जीत
  3. कोटा से कांग्रेस अटल श्रीवास्तव की जीत
  4. कोरबा से बीजेपी लखनलाल देवांगन की जीत
  5. खरसिया से कांग्रस के उमेश पटेल की जीत
  6. चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव की जीत
  7. जांजगीर चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते
  8. जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू की जीत
  9. तखतपुर से बीजेपी के धरमजीत सिंह जीते
  10. धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया की जीत
  11. पामगढ़ से कांग्रेस के शेषराज हरबंश की जीत
  12. पाली तानाखार से गोंगपा के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जीते
  13. बिलाईगढ़ से कांग्रेस की कविता प्राण लहरे की जीत
  14. बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल की जीत
  15. बिल्हा से बीजेपी के धरमलाल कौशिक की जीत
  16. लोरमी से बीजेपी के अरुण साव की जीत
  17. बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला की जीत
  18. मस्तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया की जीत
  19. मुंगेली से बीजेपी के पुन्नुलाल मोहले की जीत
  20. मोहला मानपुर से कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी की जीत
  21. लुंड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज की जीत
  22. लैलूंगा से कांग्रेस के विद्यावती सिदार की जीत
  23. सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत की जीत

स्टार प्रचारकों ने संभाला था मोर्चा: बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गजों ने प्रचार की कमान संभाली थी. कांग्रेस की ओर से राहुल प्रियंका गांधी और सीएम बघेल और खड़गे ने प्रचार का जिम्मा संभाला था. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ अपने सरकार की योजनाओं को गिनाने का काम किया जबकी बीजेपी ने केंद्र की योजनाओं को भी देने का वादा किया था.

क्या है सियासी समीकरण: बिलासपुर संभाग में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं. बिलासपुर संभाग को 8 जिलों में बांटा गया है. जिसमें जांचगीर चांपा, शक्ति, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, सारंगढ़, बिलाईगढ़ और रायगढ़ जिले हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा था. बसपा के खाते में बिलासपुर संभाग की दो सीटें गईं थी, जोगी कांग्रेस के खाते में भी 2 सीटें थी.

छत्तीसगढ़ की 24 सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस और बीजेपी में आर पार की जंग
CG Election Result 2023 LIVE Bastar Division एक क्लिक में जानिए बस्तर संभाग का सियासी गणित
बीजेपी के गढ़ राजनांदगांव में टाइट फाइट, रमन को घेरने की रणनीति में कांग्रेस कितनी कामयाब ?

बिलासपुर: बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर कांटे के मुकाबले में बीजेपी को जहां 10 सीटों पर विजय मिली वहीं कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की. पांच संभागों में बिलासपुर संभाग ही ऐसा संभाग था जहां कांग्रेस ने बाकी जगहों से अच्छा प्रदर्शन किया. नतीजे आने जैसे ही शुरु हुए बिलासपुर संभाग में जितने भी कांग्रेस के दफ्तर थे सब पर सन्नाटा पसर गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता तक उम्मीद नहीं थी कि परिणाम इतने बुरे कांग्रेस के लिए आएंगे.

  1. अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह की जीत
  2. कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचंद पटेल की जीत
  3. कोटा से कांग्रेस अटल श्रीवास्तव की जीत
  4. कोरबा से बीजेपी लखनलाल देवांगन की जीत
  5. खरसिया से कांग्रस के उमेश पटेल की जीत
  6. चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव की जीत
  7. जांजगीर चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते
  8. जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू की जीत
  9. तखतपुर से बीजेपी के धरमजीत सिंह जीते
  10. धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया की जीत
  11. पामगढ़ से कांग्रेस के शेषराज हरबंश की जीत
  12. पाली तानाखार से गोंगपा के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जीते
  13. बिलाईगढ़ से कांग्रेस की कविता प्राण लहरे की जीत
  14. बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल की जीत
  15. बिल्हा से बीजेपी के धरमलाल कौशिक की जीत
  16. लोरमी से बीजेपी के अरुण साव की जीत
  17. बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला की जीत
  18. मस्तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया की जीत
  19. मुंगेली से बीजेपी के पुन्नुलाल मोहले की जीत
  20. मोहला मानपुर से कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी की जीत
  21. लुंड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज की जीत
  22. लैलूंगा से कांग्रेस के विद्यावती सिदार की जीत
  23. सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत की जीत

स्टार प्रचारकों ने संभाला था मोर्चा: बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गजों ने प्रचार की कमान संभाली थी. कांग्रेस की ओर से राहुल प्रियंका गांधी और सीएम बघेल और खड़गे ने प्रचार का जिम्मा संभाला था. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ अपने सरकार की योजनाओं को गिनाने का काम किया जबकी बीजेपी ने केंद्र की योजनाओं को भी देने का वादा किया था.

क्या है सियासी समीकरण: बिलासपुर संभाग में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं. बिलासपुर संभाग को 8 जिलों में बांटा गया है. जिसमें जांचगीर चांपा, शक्ति, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, सारंगढ़, बिलाईगढ़ और रायगढ़ जिले हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा था. बसपा के खाते में बिलासपुर संभाग की दो सीटें गईं थी, जोगी कांग्रेस के खाते में भी 2 सीटें थी.

छत्तीसगढ़ की 24 सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस और बीजेपी में आर पार की जंग
CG Election Result 2023 LIVE Bastar Division एक क्लिक में जानिए बस्तर संभाग का सियासी गणित
बीजेपी के गढ़ राजनांदगांव में टाइट फाइट, रमन को घेरने की रणनीति में कांग्रेस कितनी कामयाब ?
Last Updated : Dec 3, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.