बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने आज तीन जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत 6 न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल द्वारा जारी आदेश में हाइकोर्ट राज्य न्यायिक एकेडमी के डायरेक्टर कंवर लाल चरयानी को धमतरी का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.
बीजापुर में पति-पत्नी नक्सलियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
जगदलपुर फैमिली कोर्ट के जज अशोक कुमार साहू
जगदलपुर फैमिली कोर्ट के जज अशोक कुमार साहू को सुरजपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, धमतरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार को बिलासपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा फैमिली कोर्ट कांकेर के जज जितेंद्र कुमार को रायगढ़ में स्पेशल जज एसटी एससी एक्ट बनाया गया है.
रायगढ़ के VII अतिरिक्त सत्र और जिला न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप को खैरागढ़ अतिरिक्त सत्र और जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है. उच्च न्यायिक सेवा की सदस्य और वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर के निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है.