बिलासपुर: 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले ही भाजपा एक्टिव मोड में दिख रही है. चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से देश के कई राज्यों में तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता अलग-अलग प्रदेशों के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में हुए कार्यों का बखान कर रहे हैं.
क्या है भाजपा का चुनावी एजेंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा इसे गौरवशाली वर्ष के रूप में मना रही है. इसके तहत छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए कार्यो का बखान करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार में हुए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया. भूपेश सरकार पर घोटाले का आरोप लगाकर जेपी नड्डा ने आम जनता से राज्य की सरकार बदलने की अपील की है.
लगातार जारी है बीजेपी का महाअभियान: केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा इसे गौरवशाली वर्ष के रूप में मना रही है. गौरवशाली वर्ष के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा ने 1 महीने तक इसे मनाने का फैसला किया है और हर दिन एक कार्यक्रम कर मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं.
जय जोहर, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे से नड्डा ने शुरू किया भाषण : जेपी नड्डा सबसे पहले जय जोहार, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को प्रदेश का दर्जा दिया और तब कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ. फिर इसके बाद भाजपा की सरकार बनी और पूरे 15 साल तक प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा था. नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश ने विकास किया. अब मोदी जी की सरकार छत्तीसगढ़ में कई तरह से विकास का कार्य कर रही है.
भारत में पहले वैक्सीन तैयार होने में 25 साल लग जाते थे. केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 9 महीने में ही एक नहीं, बल्कि दो-दो वैक्सीन तैयार कर लिया और भारत में लगभग 230 करोड़ डोज लगाए गए. इसके अलावा मोदी सररकार ने 20 लाख करोड़ खर्च कर सड़क बनवाया, रेलवे आवागमन के लिए रेलवे लाइन तैयार किया. छत्तीसगढ़ को वंदे भारत ट्रेन दिया, ये नए भारत की तस्वीर है. प्रतिदिन 14 किमी हाईवे बन रहा है. 29 किलोमीटर प्रतिदिन रेल लाइन, 3 लख 28 हजार किमी सड़क बन गई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत, 5 किलो चावल और गेहूं देने का काम किया. प्रधानमंत्री आवास योजना में 5 करोड़ मकान बने. 14 लाख मकान छत्तीसगढ़ में बनाए गए है. 11 करोड़ 70 लाख टॉयलेट बनाया गया. उज्जवला में 9 करोड़ गैस कनेक्शन महिलाओं को दिए गए हैं. भारत में सबसे आर्थिक मजबूत व्यवस्था है. - जेपी नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
चुनावी साल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा बीजेपी के कार्यकर्ताओं में कितना जोश भरता है. वह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन इस सभा के जरिए बीजेपी ने बिलासपुर और सरगुजा दोनों संभाग में एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है.