बिलासपुर: पूरे देश में छठ महापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाटों पर देखने को मिल रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा छठ घाट पर लोगों का जन सैलाब उमड़ा. बिलासपुर के अरपा नदी के किनारे छठ व्रतियों ने रविवार को हाथों में फलों से भरे सूप लेकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए छठ मैया से प्रार्थना की.
अरपा नदी के किनारे उमड़ा जनसैलाब: दरअसल, बिलासपुर के अरपा नदी के छठ घाट पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार शाम को देखने को मिली. बड़े, बूढ़े, महिलाएं, बच्चे घाट पर पहुंचे. इस दौरान पूरे क्षेत्र में छठ के गीत बज रहे थे. लोगों की आस्था इस दौरान देखते ही बन रही थी. सभी व्रतियों ने संध्या अर्घ्य के दौरान छठ मैया से परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान कई समितियों की ओर से फल और ठेकुए का वितरण छठ घाट पर किया गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात थी. इसके साथ ही तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि बिलासपुर के अरपा छठ घाट को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घाट कहा जाता है. यहां करीब 70 हजार से अधिक छठ व्रतियों ने छठ मैया की पूजा-अर्चना की. घर के पुरुष सदस्य बांस के बने हुए बहंगी में फल और ठेकुए को बांध कर घाट तक लेकर आए. इसके बाद घाट के किनारे श्रद्धालुओं ने गन्ने से मंडप सजाया,फिर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा आराधना की. सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती व्रत का समापन करेंगी.