जीपीएम: पेंड्रा के प्राइवेट डॉक्टर से उनकी बेटी को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. भिलाई में एजुकेशन हब संचालक पर पीड़ित ने आरोप लगाया है. पीड़ित पिता के मुताबिक "एजुकेशन हब संचालक ने उसे भरोसे में लेकर बेटी को एमबीबीएस काॅलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया और 3 किस्तों में 15 लाख रुपए की ठगी की. डाॅक्टर की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने भिलाई निवासी अजय पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
2019 में बेटी ने दी थी नीट परीक्षा: पूरा मामला पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 का है. यहां विद्यानगर में रहने वाले डॉ सुरेश कुमार थदलानी के साथ ठगी हुई. थदलानी, जो पेंड्रा में ही हेल्थ क्लीनिक चलाते हैं. उनकी बेटी पलक थदलानी ने वर्ष 2019 में नीट परीक्षा दी. उसी समय भिलाई निवासी अजय पांडेय ने एमबीबीएस काॅलेज में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की धोखाधड़ी की. इसे लेकर डॉक्टर सुरेश थदलानी ने पेंड्रा थाने में 28 अप्रैल 2023 को लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पेंड्रा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Raipur नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
2019 से लगातार करता रहा गुमराह: भिलाई में ऐजुकेशन हब चलाने वाले अजय पांडेय की पहचान पेंड्रा के हर्ष मिश्रा और धमतरी के नगरी निवासी संकेत सिंह चौहान से थी. इन दोनों के जरिए डॉ सुरेश कुमार थदलानी से मिलकर अजय ने उनकी बेटी का एडमिशन एमबीबीएस में कराने का भरोसा दिया. फिर उसके बाद 15 लाख की मांग की. डॉ सुरेश कुमार थदलानी ने 10 अगस्त 2019 को हर्ष मिश्रा और संकेत सिंह चौहान की मौजूदगी में 5 लाख दिए. इसके बाद 13 सितंबर 2019 को पेंड्रा में 2 लाख दिए थे और फिर 3 अक्टूबर 2019 को रायपुर में संकेत सिंह चौहान के साथ अजय के घर जाकर बाकी बचे 8 लाख रुपए दिए. पूरी रकम मिलने के बाद भी न तो बेटी का एडमिशन हो पाया और आरोपी ने पैसे नहीं लौटाए. ठगी का एहसास होने पर डॉ सुरेश कुमार थदलानी ने शुक्रवार को पेंड्रा थाने में शिकायत की है.