बिलासपुर : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एक दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचे. निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने उधनपुर के देवी मंदिर में पूजा अर्चना की.
चरणदास महंत ने फोन टैपिंग के मामले में कहा कि 'इससे गोपनीयता भंग हुई है, मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, इसमें दोषियों को सजा मिलेगी'. वही महंत ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हलचल पर कहा कि 'यह लोकतंत्र की हत्या है, महाराष्ट्र की राजनीति में राज्यपाल को जल्दबाजी नहीं करना चाहिए था और पार्टी को पर्याप्त अवसर देना चाहिए था' . उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र में जो हुआ ठीक नहीं हुआ'.
'जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ती रहेगी सरकार'
दंतेवाड़ा में हुए लाठी चार्ज के मामले में महंत ने कहा कि 'दंतेवाड़ा, सुकमा नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, ऐसे में संवेदनशील तरीके से मामला सुलझाना चाहिए'. महंत ने कहा कि 'सरकार जल, जंगल, जमीन से लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी'.