बिलासपुर: अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बिलासपुर में हवाई सेवा की शुरुआत कराने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ये मांग और भी तेज हो गई. अब 20 साल की कोशिश के बाद शहरवासियों में हवाई सेवा को लेकर नई उम्मीद जागी है. जनप्रतिनिधि और शहरवासियों की कोशिश के बाद अब बिलासपुर को नए साल में हवाई सेवा की सुविधा मिलने वाली है.
इसके लिए संबंधित विभाग और प्रशासन ने तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब बिलासपुर का नाम भी महानगर की श्रेणी में जुड़ जाएगा. बिलासपुर हवाई सेवा का शुभारंभ नए साल के साथ हो जाएगा.
एयरपोर्ट मार्ग को क्लियर करने की तैयारी
हवाई अड्डे के लिए रास्ता साफ करने का जिम्मा बोदरी नगर पंचायत का है. इसके लिए नगर पंचायत ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है. नगरपालिका अधिकारी के मुताबिक मार्ग में लगने वाली दुकानें और ठेले खोमचे वालों को बस स्टैंड परिसर में शिफ्ट किया जाएगा. जिससे एयरपोर्ट मार्ग को क्लियर किया जा सके.
पढ़ें- किसानों का धान कम खरीदना पड़े, इसलिए प्रदेश सरकार बारदानों की कमी का बहाना बना रही- अरुण साव
तैयार हैं व्यापारी: विजय वर्मा
वरिष्ठ पार्षद और व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों के संबंध में व्यापारियों से चर्चा कर ली गई है. सभी अब निर्धारित जगह पर अपना व्यवसाय चलाने के लिए राजी भी हो गए हैं. जिससे शिफ्टिंग की कार्रवाई आसान हो गई है.
यातायात सुविधाओं में होगा इजाफा
माना जा रहा है कि साल 2021 के शुरू होते ही हवाई सेवा का भी शुभारंभ हो जाएगा. जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होते ही यातायात की सुविधा में बड़ा इजाफा होगा.