ETV Bharat / state

Cgpsc Exam 2022: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहली बार हुआ सीजीपीएसी प्री एग्जाम, अभ्यर्थी हुए खुश - कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया

गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया. समय सारणी के अनुसार परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहा. जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र में डेढ़ हजार से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए. हालांकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति 1579 ही रही. वही एक दिव्यांग परीक्षार्थी को तत्काल व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया.

Cgpsc Exam 2022
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहली बार सीजीपीएसी प्री एग्जाम
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:39 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहली बार हुआ सीजीपीएसी प्री एग्जाम

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे प्रदेश भर में CGPSC की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस कड़ी में जीपीएम में पहली बार सीजीपीएसी परीक्षा के गौरेला और पेंड्रा में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 2,095 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 1,579 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. वहीं 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. पहली बार जिले में आयोजित की जा रही CGPSC की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: Naxalites killed leaders in Bastar: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सियासी घमासान, बीजेपी ने टारगेट किलिंग बताया, सीएम ने किया पलटवार !

संविधान से जुड़े प्रश्नों के अलावा सभी प्रश्न थे सरल: वहीं परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि "इस साल संविधान के प्रश्नों के अलावा सभी प्रश्न सरल थे. नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया. सवाल था कि यह जिला छत्तीसगढ़ की किस दिशा में स्थित है. संविधान से जुड़े प्रश्न, हिंदी में शब्दों का अर्थ, छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न पूछे गए. परीक्षा को लेकर महिला और दिव्यांग परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. अपने जिले में ही परीक्षा आयोजित होने से महिला और दिव्यांग परीक्षार्थियों को राहत मिली, नहीं तो हर बार उन्हें एग्जाम देने के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता था. इससे समय के साथ-साथ पैसा भी खर्च होता था."

दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के संज्ञान में आने पर परीक्षा देने आए दिव्यांग रोहित कुमार को तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया. कलेक्टर ने परीक्षा प्रभारी आनंदरूप तिवारी और समाज कल्याण विभाग को व्हीलचेयर दिलाने के लिए निर्देशित किया. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा के परीक्षा केन्द्र में रोहित कुमार परीक्षा देने आए थे. वे अस्थि बाधित दिव्यांग हैं. उन्हें समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया.

वहीं जिले के नोडल अधिकारी आनंदरूप तिवारी ने बतलाया कि "परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ और एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में आने में दिक्कत हो रही थी. जिसे जिले के कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रशासन ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहली बार हुआ सीजीपीएसी प्री एग्जाम

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे प्रदेश भर में CGPSC की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस कड़ी में जीपीएम में पहली बार सीजीपीएसी परीक्षा के गौरेला और पेंड्रा में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 2,095 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 1,579 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. वहीं 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. पहली बार जिले में आयोजित की जा रही CGPSC की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: Naxalites killed leaders in Bastar: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सियासी घमासान, बीजेपी ने टारगेट किलिंग बताया, सीएम ने किया पलटवार !

संविधान से जुड़े प्रश्नों के अलावा सभी प्रश्न थे सरल: वहीं परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि "इस साल संविधान के प्रश्नों के अलावा सभी प्रश्न सरल थे. नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया. सवाल था कि यह जिला छत्तीसगढ़ की किस दिशा में स्थित है. संविधान से जुड़े प्रश्न, हिंदी में शब्दों का अर्थ, छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न पूछे गए. परीक्षा को लेकर महिला और दिव्यांग परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. अपने जिले में ही परीक्षा आयोजित होने से महिला और दिव्यांग परीक्षार्थियों को राहत मिली, नहीं तो हर बार उन्हें एग्जाम देने के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता था. इससे समय के साथ-साथ पैसा भी खर्च होता था."

दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के संज्ञान में आने पर परीक्षा देने आए दिव्यांग रोहित कुमार को तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया. कलेक्टर ने परीक्षा प्रभारी आनंदरूप तिवारी और समाज कल्याण विभाग को व्हीलचेयर दिलाने के लिए निर्देशित किया. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा के परीक्षा केन्द्र में रोहित कुमार परीक्षा देने आए थे. वे अस्थि बाधित दिव्यांग हैं. उन्हें समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया.

वहीं जिले के नोडल अधिकारी आनंदरूप तिवारी ने बतलाया कि "परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ और एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में आने में दिक्कत हो रही थी. जिसे जिले के कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रशासन ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराया.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.