गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेत के अवैध उत्खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. हमले में वन कर्मियों को मामूली चोटें आई है. गौरेला रेंजर की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में रेत माफिया के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला: बता दें कि छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेत माफिया ने वन कर्मियों की टीम पर हमला कर दिया. रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों की टीम देर रात कार्रवाई करने नदी के पास पहुंची. जहां तीन ट्रैक्टर रेत भरकर ले जा रहे थे. वन कर्मियों ने कार्रवाई के दौरान तीनों ट्रैक्टर को निकटतम धरम पानी रेस्ट हाउस में खड़े करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: मुंगेली में रेत माफिया पर कार्रवाई : 7 ट्रैक्टर जब्त, रेत भरा ट्रैक्टर खुद चलाकर तहसील पहुंचे तहसीलदार
आरोपियों की तलाश जारी: जिसके बाद निकटतम निरीक्षण कुटीर पहुंचने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपने गांव के कुछ लोगों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया, जिसके बाद लगभग 15 मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्रामीण वहां पहुंचा और बलपूर्वक ट्रैक्टर को लूटकर चलते बने. इस दौरान कुछ वन कर्मियों के साथ उनकी झूमाझटकी हुई. उन्हें लात घूंसे से भी मारा गया. इतना ही नहीं माफिया ने जब्ती के दस्तावेज भी फाड़ दिए. जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने पूरे मामले की सूचना डीएफओ को दी. जिसके बाद आज सुबह पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी गौरेला की रिपोर्ट पर गौरेला पुलिस ने रेत माफिया के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज किया है.