बिलासपुरः शनिवार 6 मार्च से पेंड्रा में 15 मार्च तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप-शिविर का आयोजन किया गया. कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मल्टीपरपज स्कूल गौरेला पेंड्रा मरवाही में आयोजित किया गया है.
कैंप में नवीन आवेदन भी लिए जाएंगे. सड़क सुरक्षा माह में जिन आवेदकों का लर्निंग लाइसेंस के लिए फार्म भरा गया था. उनका स्लाट निर्धारण के आधार पर लर्निंग लाइसेंस जारी किया जायेगा. इस कैंप-शिविर में जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन किया है और उनके आवेदन के खिलाफ उन्हें 6 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के बीच स्लाट अलाट हुआ है, वो लोग कैंप-शिविर में आकर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं
कैंप में जाकर बनवा सकते हैं लाइसेंस
शनिवार को शिविर के पहले दिन ही नवीन ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने के लिए 46 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि पूर्व में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों में से 36 लोगों को नवीन ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं. दूसरे किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में संपर्क किया जा सकता है.