बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा में मुंगेली की ओर से ऊंटों से साथ गुजरात के लोगों को आते देखा गया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. एक तरफ लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में बिना जानकारी के आने-जाने पर पाबंदी है. बावजदू इसके चरवाहे ऊंट के दल के साथ प्रदेश में इधर-उधर भटक रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोग चिंतित हैं.
बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. दूसरी ओर गांव में ऊंटों का एक दल घूमते दिखाई दे रहा है. इस वक्त एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताया जाता है, गर्मी में ऊंट, भेड़ बकरियों के जरिए चरवाहे जानवरों की तस्करी करते हैं.
पढ़ें : मुंगेली: सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक, भारी ना पड़ जाए लापरवाही
एक स्थान से दूसरे स्थान भटक रहे लोग
बरसात में ऊंट का दल जंगलों की ओर बढ़ने लगा है, जहां उनकों चारा के साथ-साथ रहने के लिए एकांत स्थान भी मिल जाता है. गांव के लोग भेंड़, बकरी बेचकर नये रोजगार के अवसर तलाशते हैं. जानकारी के मुताबिक गर्मी के शुरू होते ही चरवाहे छत्तीसगढ़ में पशुओं के साथ प्रवेश कर जाते हैं और पूरे बरसात यहीं रहते हैं. हालांकि इस बार कोरोना के कारण बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोग डरे हैं.