ETV Bharat / state

GPM: 4 पंच और एक सरपंच पद के लिए अधिसूचना किया जारी, आचार संहिता लागू - जीपीएम समाचार अद्यतन

Byelection for panchayat seats in gpm छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है. जिसके अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही में 4 पंच और एक सरपंच पद के लिए मतदान 9 जनवरी 2023 को होगा. code of conduct implemented उप चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता लागू हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करते हुये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. gpm news update

code of conduct implemented
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंच और एक सरपंच पद के लिए उप चुनाव
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: Byelection for panchayat seats in gpm जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत कोडगार और सकोला में 01-01 पंच पद. विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत मड़वाही एवं लरकेनी में 01-01 पंच पद. ग्राम पंचायत दर्री में 01 सरपंच के पद खालाी है.

code of conduct implemented इन रिक्त पदों पर उप चुनाव होना है. उप चुनाव के लिए 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक नाम निर्देशन पत्र दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकते है. मतदान होने की स्थिति में 09 जनवरी 2023 को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करते हुये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. gpm news update

गौरेला पेंड्रा मरवाही: Byelection for panchayat seats in gpm जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत कोडगार और सकोला में 01-01 पंच पद. विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत मड़वाही एवं लरकेनी में 01-01 पंच पद. ग्राम पंचायत दर्री में 01 सरपंच के पद खालाी है.

code of conduct implemented इन रिक्त पदों पर उप चुनाव होना है. उप चुनाव के लिए 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक नाम निर्देशन पत्र दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकते है. मतदान होने की स्थिति में 09 जनवरी 2023 को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करते हुये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. gpm news update

यह भी पढ़ें: गौरेला में डबल मर्डर से सनसनी, गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.