बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के अरपा नदी में रविवार को अचानक उफान आया, जिसमें तीन लोग नदी के बीचोंबीच फंस गए. ऐसा मंजर देख पास ही खड़े एक केवट ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है, किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है.
इस मामले में तसन केवट कहा कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद उसने तीसरे व्यक्ति की जान बचाई है.
यहां मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.