इस बार परीक्षा में एबीयू के अंतर्गत जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ जिलों में कुल 95 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में सुरक्षा के नजरिए से तीन अलग-अलग महिला और पुरुष फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है,
जो तमाम केंद्रों में गोपनीय तरीके से निगरानी रखेंगे. परीक्षा के लिए 60 शासकीय कॉलेजों और 35 निजी कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. तमाम केंद्रों के नजदीकी थानों में पहले ही प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए हैं जो आज तय समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दिए जाएंगे.
वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो आज से शुरू हुई इस परीक्षा में जिले के 32 हजार 388 छात्र शामिल हुए हैं जिनके लिए कुल 144 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं.