गौरेला पेंड्रा मरवाही: भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर अज्ञात मोबाइल धारक ने 2 लाख 44 हजार की धोखाधड़ी किया. पीड़ित से ओटीपी पूछकर 4 बार में खाते से पैसे उड़ा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Tractor trolley thief gang: जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जानें पूरी घटना: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गोरखपुर इलाके के रहने वाले धरम प्रकाश साहू की. माने तो उनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेंड्रा रोड गौरेला में उनका खाता है. वे उसमें जरूरत के अनुसार लेनदेन भी करते रहते थे. लगभग 3-4 साल पहले धरम प्रकाश SBI से क्रेडिट कार्ड लिया था. लेकिन जानकारी के अभाव में उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते थे. जिसके चलते वे क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए अपने बेटे हरिओम साहू को भी बोले थे. क्रेडिट कार्ड को बंद करवा दें.
जिसके बाद धरम प्रकाश का बेटा हरिओम साहू ने मेरे क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर 18001801295 में फोन किया. बोला कि क्रेडिट कार्ड बंद करवाना है. उसके बाद मेरा बेटा घर आकर पूरी बात उन्हें बताया था.जिसके बाद धरम प्रकाश के मोबाइल में 18001801295 नंबर से फोन आया. फोन पर अज्ञात मोबाइल धारक जो एक महिला थी. बोली कि वो भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड शाखा से बोल रही हूं. आप क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो कुछ जानकारी बताएं. कहकर अज्ञात मोबाइल धारक नाम पता, खाता क्रमांक, क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीसी नंबर पूछ लिया गया. आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर रही हूं.
इसी बीच महिला ने बंद करने पर ओटीपी आएगा. बोलकर झांसे में ले ली. ओटीपी बताने को कही. फिर कुछ देर बाद मोबाइल पर एक के बाद एक करके चार बार OTP आया और वो सभी ओटीपी नम्बर उस अज्ञात मोबाइल धारक महिला को बतला दिया. महिला ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए एप्लाई कर दिए हैं. क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.
वही 2-3 दिन के बाद पीड़ित के मोबाइल नंबर पर फोन आया. इस दौरान बोला गया कि वो sbi क्रेडिट कार्ड कंपनी से बोल रहा हूं. आप अपने क्रेडिट खाता से लेन देन किए हैं. पीड़ित ने बतलाया कि उसने कोई लेन देन नहीं किया और उसके बाद सारी बात उन्होंने अपने बेटे हरिओम साहू को बताया. तब वह मेरा मोबाइल चेक किया. बताया कि आपके मोबाइल में 3-4 ओटीपी हैं, जिसमें लेन देन संबंधी मैसेज है. जिसके बाद वे SBI कार्ड नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर क्रेडिट कार्ड का डिटेल चेक किया, जिसमें क्रेडिट कार्ड से चार ट्रांजेक्शन कुल 2,44,735 रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. रुपये को किसी फर्जी व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर ट्रांजेक्शन किया. पीड़ित को जब खुद के साथ फर्जीवाड़े होने का अहसास हुआ तो वो घटना की लिखित शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.