बिलासपुर: बिलासपुर में बेरोजारी भत्ता और रोजगार का वादा पूरा करने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की. दरअसल, कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के लिए बेरोजगारों से वादा की थी कि बेरोजगारी खत्म करेगी. उसे पूरा करने की मांग करते हुए भाजयुमो ने घेराव से पहले धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन उग्र करने की चेतावनी: कार्यकर्ताओ को रोकने को पुलिस ने पहले से ही कलेक्ट्रेट के पहले बेरिकेटिंग की थी. जिसे पार करने को पूरे समय कार्यकर्ता कोशिश करते रहे. राज्य सरकार बेरोजगारों को जल्द भत्ता दे. इसकी मांग के साथ ही पूरा नहीं होने पर आगामी 24 तारीख को रायपुर में उग्र आंदोलन की चेतावनी भाजयुमो ने दी है.
पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झुमा झटकी: युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने बिलासपुर में जमकर हल्ला बोला. नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट घेरने निकले युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी हुई. कलेक्ट्रेट से पहले पूरे रास्ते में बेरिकेटिंग कर पुलिस ने भाजपाइयों को रोक लिया. जिसके बाद सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने बेरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई. घेराव से पहले मंच से भी युवा भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा नेता सरकार पर जमकर बरसे.
यह भी पढ़ें: भिलाई में स्कूली छात्रा को वाहन ने कुचला, रायपुर से भिलाई तक जाम
सरकार पर साधा निशाना: भाजपाइयों ने प्रदेश के युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा. इस विषय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि "सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने के बाद अब उन वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है. सरकार न तो बेरोजगारी भत्ता दे रही है और ना ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इसके विपरीत सरकार केवल होर्डिंग्स लगाकर रोजगार देने का झूठा प्रचार करने में लगी है." वहीं, युवा भाजपाइयों ने कहा कि "भाजपा युवा मोर्चा इसका विरोध कर रही है. सरकार से मांग कर रही है कि अपना किया हुआ वायदा सरकार पूरा करे, युवाओं को रोजगार दे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे या फिर कुर्सी छोड़ें."