बिलासपुर : राखी पर्व (Raksha Bandhan 2022 ) भाई-बहन के रिश्ते का पर्व है.इस पर्व में रिश्तों की अहमियत मायने रखती है. लिहाजा ये जरुरी नहीं की भाई और बहन में खून का रिश्ता हो. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय कांग्रेस पार्टी (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) से हैं. उन्हें धमतरी की बीजेपी विधायक रंजना साहू (BJP MLA Ranjana Sahu) ने रक्षा सूत्र भेजकर भारतीय परम्परा का ना केवल निर्वहन किया,बल्कि शैलेष पाण्डेय ने भी शुभकामनाओं का उपहार देकर जीवन भर बहन के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प (rakhi 2022) लिया.
दलगत राजनीति से ऊपर बताया रिश्ता : बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडे ने धमतरी विधायक रंजना साहू (Raksha Bandhan 2022 ) के साथ अपने भाई बहन के रिश्ते को दलगत राजनीति से ऊपर का रिश्ता बताया है. उन्होंने कहा कि '' दोनों का प्यार भाई बहन का प्यार है और यह राजनीति से ऊपर है. क्योंकि सदन में और पार्टी में वह एक दूसरे के विरोधी जरूर हैं. लेकिन रिश्तों में उनके अंदर कोई कड़वाहट नही (Rakshabandhan 2022 ) है. दोनों के बीच सगे भाई और बहन जैसा प्यार और भरोसा है.
राखी के साथ मिले पत्र में जनहित के कार्यो के लिए मांगा मार्गदर्शन : रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले धमतरी विधायक रंजना दीपेन्द्र साहू ने भाई नगर विधायक शैलेष पाण्डेय को राखी पोस्ट कर सूनी कलाई सजाने का आग्रह किया है. बीजेपी विधायक रंजना ने रक्षा सूत्र के साथ एक पत्र भी लिखा है. पत्र में अभिवादन के साथ विधायक शैलेष पांडेय को सदा स्वस्थ्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गयी हैं. सदा जनहित में काम करने के साथ मार्गदर्शन की भी बात कही हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में मौली से राखी बना ममता संवार रही बच्चों का भविष्य
पत्र पढ़कर भावुक हुए पांडेय : राखी के साथ पत्र मिलने पर नगर विधायक शैलेष पाण्डेय काफी भावुक नजर आए. उन्होने कहा कि जीवन भर बहन रंजना समेत जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. जनसेवा ही उनका लक्ष्य है. रंजना साहू की राखी और पत्र में लिखी बातों को मन मस्तिष्क में हमेशा बनाकर रखूंगा.धमतरी विधायक की राखी से उन्हें शक्ति मिली है. शैलेष ने तत्काल उपहार में शुभकानाएं देते हुए रंजना साहू के व्यक्तित्व को दलगत राजनीति से ऊपर होना बताया.