गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में जुटी है. कांग्रेस के साथ बीजेपी नेताओं का मरवाही में तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पेंड्रा पहुंचे थे, जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. इसी बीच दो बीजेपी कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे.
बताया जा रहा है, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कंवर और रितेश फरमानिया के बीच बैठक के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी की नौबत आ गई, हालांकि बाद में वाहां मौजूद बाकी नेताओं ने दोनों को अलग कर शांत कराया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवाद
मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल में बैठक के बाद पेंड्रा के नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान के मकान प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. जिसमें कोरोना संकट को देखते हुए घर में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष को ही आने की अनुमती थी, ताकी भीड़ कम हो, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु देव साय के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, बिलसपुर के पूर्व सांसद लखन साहू, जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल मौजूद थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कंवर और बाहर खड़े बीजेपी नेता रितेश फरमानिया के बीच बहस हो गई.
गुटबाजी से किया इंकार
विवाद को बढ़ता देख मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को अलग किया. प्रेसवार्ता के दौरान शंकर कंवर ने बीजेपी पर गुटबाजी का आरोप लगाया गया है. हालांकि विष्णु देव साय ने गुटबाजी से साफ इनकार कर दिया है.
पढ़ें: पेंड्रा: मरवाही में लगा नेताओं का जमावड़ा, विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
बता दें, अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसे लेकर JCC (J), भाजपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के तहत विष्णुदेव साय मरवाही में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उपचुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. मीटिंग पेंड्रा के मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में रखी गई थी. जहां विष्णुदेव साय ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से चुनाव के मद्देनजर कई जानकारियां ली.