ETV Bharat / state

रतनपुर में भाजपा को बहुमत, बीजेपी को मिली 15 में 9 सीटें - बिलासपुर

रतनपुर में भाजपा को बहुमत मिली है, वही रतनपुर में 15 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है.

BJP got majority, 9 in 15 seats
रतनपुर में भाजपा को मिला बहुमत
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 3:30 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर नगर पालिका में पार्षद पद के लिए 15 सीट पर हुए मतदान में से 9 सीटों पर भाजपा, 4 कांग्रेस और 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पेटियों को रतनपुर हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था. जिसका 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से मतों की गणना शुरू हो गई थी.

रतनपुर में भाजपा को मिला बहुमत

नगर पालिका रतनपुर 15 वार्डों के लिए 67 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से 9 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

  • वार्ड 1- परमेश्वर जगत -भाजपा
  • वार्ड 2 - नीतू सिंह -भाजपा
  • वार्ड 3- सतरूपा प्रजापति -भाजपा
  • वार्ड 4- कन्हैया यादव - भाजपा
  • वार्ड 5- सरस्वती सूर्यवंशी - भाजपा
  • वार्ड 6- घनश्याम रात्रे -भाजपा
  • वार्ड 7- सीमा अनिल यादव - भाजपा
  • वार्ड 8 प्रेमांशु तिवारी - भाजपा
  • वार्ड 9- रामगोपाल कहरा -कांग्रेस
  • वार्ड 10 - खुशाल अनुरागी - कांग्रेस
  • वार्ड 11 - संजय कुमार कोसले - कांग्रेस जीती
  • वार्ड 12- हकीम मोहम्मद -भाजपा
  • वार्ड 13- पार्वती संतोष - कुंभकार - निर्दलीय
  • वार्ड 14- रमेश सूर्या -निर्दलीय
  • वार्ड 15 - बिरीज मरावी - कांग्रेस

बिलासपुर: रतनपुर नगर पालिका में पार्षद पद के लिए 15 सीट पर हुए मतदान में से 9 सीटों पर भाजपा, 4 कांग्रेस और 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पेटियों को रतनपुर हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था. जिसका 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से मतों की गणना शुरू हो गई थी.

रतनपुर में भाजपा को मिला बहुमत

नगर पालिका रतनपुर 15 वार्डों के लिए 67 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से 9 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

  • वार्ड 1- परमेश्वर जगत -भाजपा
  • वार्ड 2 - नीतू सिंह -भाजपा
  • वार्ड 3- सतरूपा प्रजापति -भाजपा
  • वार्ड 4- कन्हैया यादव - भाजपा
  • वार्ड 5- सरस्वती सूर्यवंशी - भाजपा
  • वार्ड 6- घनश्याम रात्रे -भाजपा
  • वार्ड 7- सीमा अनिल यादव - भाजपा
  • वार्ड 8 प्रेमांशु तिवारी - भाजपा
  • वार्ड 9- रामगोपाल कहरा -कांग्रेस
  • वार्ड 10 - खुशाल अनुरागी - कांग्रेस
  • वार्ड 11 - संजय कुमार कोसले - कांग्रेस जीती
  • वार्ड 12- हकीम मोहम्मद -भाजपा
  • वार्ड 13- पार्वती संतोष - कुंभकार - निर्दलीय
  • वार्ड 14- रमेश सूर्या -निर्दलीय
  • वार्ड 15 - बिरीज मरावी - कांग्रेस
Intro:भाजपा को मिला बहुमत, 15 सीट मे, 9 भाजपा को 4कांग्रेस को 2निर्दलीय,
रतनपुर नगर पालिका में पार्षद पद के लिए15 सीट पर हुए मतदान में 9भाजपा को 4कांग्रेस को 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, 21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पटीयों को रतनपुर हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था ।जिसका आज 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से छटाई शुरू हुआ । जोकि 11 बजे से मतों की गणना शुरू हो गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने कड़ा व पुख्ता इंतजाम किया था ।Body:रतनपुर नगरीय निकाय चुनाव मतगणना संम्पन्न।

भाजपा को मिला बहुमत, 15 सीट मे, 9 भाजपा को 4कांग्रेस को 2निर्दलीय,

बिलासपुर कोटा विधानसभा रतनपुर :----रतनपुर नगर पालिका चुनाव में 9 भाजपा को 4कांग्रेस को 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, 21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पटीयों को रतनपुर हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था ।जिसका आज 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से छटाई शुरू हुआ । जोकि 11 बजे से मतों की गणना शुरू हो गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने कड़ा व पुख्ता इंतजाम किया था ।

वी/ओ:------रतनपुर नगरपालिका का चुनाव 21 दिसंबर को नगर के 15 वार्डों में मतदान की प्रक्रिया पूरा हुआ ।नगर पालिका रतनपुर 15 वार्डों के लिए 67 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमे 9 भाजपा को 4कांग्रेस को 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की,। मत पेटीयों को रतनपुर हाई स्कूल के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था । मतदान के बाद से लोगों को मतगणना और चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार था । जहां पार्षद बनने के लिए भाजपा कांग्रेस सहित जोगी कांग्रेस आम आदमी पार्टी निर्दलीय प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज हो गई। लेकिन जल्द ही इंतजार खत्म हो गया । 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से छटाई का काम शुरू हुआ । जहां 11 बजे से मतगणना शुरू हुआ । जहां पर मतगणना से पहले गिनती शुरू करने से पहले बॉक्स को पलट पलट कर खाली किया गया । इसके बाद सबसे पहले 50 -50 का बंडल बनाया गया । इससे पता चला कि पीठासीन ने जितना मतपत्र बताया है उतना है या नहीं इस दौरान मतपत्रों के निशान का अवलोकन किया गया । इसके बाद गिनती शुरू हुआ । जहां पर सबसे पहले स्टाफ रूम खुलने के बाद पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुआ । इसके लिए अलग-अलग कमरे में मतगणना का कार्य किया गया । इसके साथ-साथ 09 बजे से बैलट मतपत्रों की छटाई के बाद गिनती आरंभ हुआ ।

आज हुए मतगणना में चुनाव जीतने के बाद भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशियों ने शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल रतनपुर कोरबा मार्ग से बैंड बाजा आतिशबाजी करते हुए विजय रैली निकाला । जो कि पूरे नगर में शाम तक लोग कमल का झंडा लहराते हुवे विजय जुलूस निकाला और गुलाल लगाकर बधाई देते रहे ।

नगर पालिका,, रतनपुर मे 9सीट मे भाजपा, 4, कांग्रेस, 2निर्दलीय चुनाव जीते,

(1) पहला वार्ड -- परमेश्वर जगत --भाजपा

(2) दूसरा वार्ड -- नीतू सिंह --भाजपा

(3) तीसरा वार्ड -- सतरूपा प्रजापति -- भाजपा

(4) चौथा वार्ड - कन्हैया यादव -- -- भाजपा

(5) पांचवा वार्ड -- सरस्वती सूर्यवंशी -- -- भाजपा

(6) छठवा वार्ड -- घनश्याम रात्रे -- --भाजपा

(7) सातवा वार्ड -- सीमा अनिल यादव -- -- भाजपा

(8) आठवा वार्ड --प्रेमांशु तिवारी - -- भाजपा

(9) नौवा वार्ड -- रामगोपाल कहरा -- --कांग्रेस

(10) दसवा वार्ड -- खुशाल अनुरागी -- कांग्रेस

(11) ग्यारहवा वार्ड -- संजय कुमार कोसले ---- कांग्रेस जीती

(12) बारहवा वार्ड -- हकीम मोहम्मद -- --भाजपा

(13) तेरहवा वार्ड -- पार्वती संतोष -- कुंभकार -- निर्दलीय

(14) चौदहवा वार्ड -- रमेश सूर्या -- --निर्दलीय

(15) पंद्रहवाँ वार्ड - बिरीज मरावी -- -- कांग्रेसConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.