बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर बराबर हमलावर है. हाल ही में ही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश के हर जिले से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बघेल सरकार को घेरा था. वहीं अब फिर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि आखिरकार मुख्यमंत्री राहत कोष में कितने पैसे जमा हुए हैं..? सरकार पहले उसकी जानकारी दे.
अपने वादे से मुकर गई भूपेश सरकार, लोगों को बना रही शराबी: धरमलाल कौशिक
दरअसल, राहत कोष और राज्यों को मिलने वाले पैकेज को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, प्रधानमंत्री राहत कोष से समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को पैसे मिल रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता को यह नहीं पता कि आखिर मुख्यमंत्री राहत कोष में कितने पैसे जमा हुए हैं...? वह कहां-कहां कितने पैसे खर्च हुए हैं..? पीएम और सीएम राहत कोष को लेकर उपजे इस विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल
विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा हिसाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का दो टूक में जवाब दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में मिले पैसों के हिसाब विधानसभा के पटल पर रखे जाते हैं और जल्द ही ऐसा किया भी जाएगा, लेकिन आखिर ऐसी क्या मजबूरी है. प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदेश को पैसे नहीं मिल रहे हैं..?
छत्तीसगढ़ का ज्यादा धान खरीदे केंद्र सरकार, जिससे किसानों को मिले मदद: भगत
छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग जारी
इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि, केंद्र सरकार ने अब तक कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तकरीबन 1 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज जारी किया गया है, जिसमें से करीब 15 सौ करोड़ छत्तीसगढ़ को विभिन्न योजनाओं के माध्यमों से दिया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने ऐसे आधा दर्जन योजनाओं के नाम गिनाए हैं, जिसमें केंद्र ने पैसे ही नहीं दिए हैं. फिलहाल राहत पैकेज को लेकर छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग जारी है.