बिलासपुर : जनपद पंचायत कोटा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की . कोटा के 25 जनपद सदस्य वाले क्षेत्र में बीजेपी समर्थित 19 जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं. बीजेपी की ओर से जनपद अध्यक्ष के लिए मनोहर राज ने अपना नामांकन दाखिल किया, तो वहीं कांग्रेस ने भी धनसिंह पैकरा को अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उतारा था, जिसमें बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मनोहर राज ने जीत दर्ज की है.
जनपद पंचायत कोटा में अध्यक्ष के लिए बीजेपी के पास 19 जनपद सदस्य की संख्या थी, जो चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त है. गुरुवार की सुबह से ही जनपद सभाकक्ष में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा था. वहीं आस-पास के सभी लोग भी वहां पर चुनावी खबर जानने के लिए डटे हुए थे. मतगणना के बाद बीजेपी से मनोहर राज को जनपद अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सुमंत जायसवाल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था.