बिलासपुर/बिल्हा: बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर के तार समेत कॉपर उड़ा ले जाने वाले एक गिरोह को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बिजली तार चोरी के बढ़ते मामले से बिल्हा पुलिस परेशान थी. पकड़े गए गिरोह के सरगना समेत सभी आरोपी पड़ोसी जिले बलौदाबाजार के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
बिल्हा थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र में गस्त
बिल्हा के ग्रामीण क्षेत्र से अक्सर बिजली खंभों से तार और ट्रांसफॉर्मर से तांबा चोरी करने की घटना सामने आ रही थी. लेकिन शिकायत दर्ज करने वाली पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही थी. इसी दौरान बिल्हा थाना प्रभारी बरतोरी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे.तभी चुरा घाट के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कुछ लोग गांव के बाहर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में चोरी का प्रयास कर रहे हैं. भनक लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी कर रहे चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पढ़े: ये हैं छत्तीसगढ़ की पहली महिला JCB चालक, विदेश में भी दिखाया जलवा
कई और खुलासे होने की उम्मीद
गिरफ्तार आरोपियों में राकेश टेकर, सन मानिकपुरी, छवि पटेल और दिलावर खान चारों आरोपी बलौदा बाजार के हैं. जिनसे पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल औजार और चोरी किया गया सामान जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की और भी जानकारी बलौदाबाजार पुलिस से ली जा रही है. माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.