बिलासपुर: बिलासपुर जिले में दोस्त बनकर लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है. यदुनंदन नगर का रहने वाला दीपक सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. साल 2018 में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती दुर्ग के रहने वाले सौरभ देवांगन से हुई. इस दौरान सौरभ ने जान पहचान का फायदा उठाते हुए दीपक को शेयर मार्केट में मोटी रकम कमाने का झांसा दिया. जिसके लालच में आकर दीपक ने 20 जुलाई से सितंबर तक अलग अलग किस्तों में करीब 6 लाख 62 हजार उसे दे दिया. सौरभ ने उसे 1 लाख 71 हजार वापस किया लेकिन बाकी के पैसे वापस मांगने पर उसे घुमाने लगा. कुछ दिनों बाद पैसे वापस देने से मना कर दिया.
"पिता ने कही थी पैसे लौटाने की बात": पीड़ित दीपक अपने दोस्तों के साथ जब आरोपी से मिलने दुर्ग गया. तब उसके पिता को युवक ने मामले की जानकारी दी. जिस पर उसके पिता ने कुछ दिनों बाद पैसा वापस करने की बात कही. उसके पिता ने यह भी बताया की उसके बेटे ने कुछ और लोगों से भी पैसे लिए हैं. आपका जो पैसा ऑनलाइन लिया गया है, उसे जल्द 20 फरवरी तक वापस कर दिया जाएगा. कुछ दिनों बाद युवक ने दोबारा पैसे मांगे तो पिता-पुत्र ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. पीड़ित युवक ने सिरगिट्टी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.