ETV Bharat / state

Bilaspur Viral Video: युवक कांग्रेस अध्यक्ष का फायरिंग करते वीडियो वायरल, शहर में दहशत का माहौल - यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम

Bilaspur Viral Video बिलासपुर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम का एक और वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में वह सरेराह पिस्टल लहराते और फायरिंग करते दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है

Viral Video of Youth Congress President Sheru Aslam
शेरू असलम का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 11:56 AM IST

शेरू असलम का फायरिंग करते वीडियो वायरल

बिलासपुर: बिलासपुर में यूथ कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो गया है. लगातार विवादों में रहने वाले युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम एक बार फिर चर्चा में हैं. वायरल वीडियों में शेरू असलम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर पिस्तौल से फायर करते नजर आ रहा है. उसके इस हरकत का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक न पार्टी की कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही पुलिस ने कोई करवाई की है.

शेरू असलम का वीडियो तेजी से वायरल: शहर में दहशत फैलाने की कोशिश करते शेरू असलम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शेरू असलम खुलेआम सरेराह पिस्टल लहराते और फायरिंग करते दिख रहा है. शेरू असलम भीड़ के साथ बीच सड़क में पिस्टल से हवाई फायरिंग करता दिख रहा है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो सामने आने के बाद शहर में दहशत का माहौल है.

Mahasamund Crime News: महासमुंद में बंदूक दिखाकर चर्च के फादर से लूट
Man kidnapped in a gun point: एमसीबी में बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण
बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की मौत

शेरू का विवादों से रहा है पुराना नाता: इससे पहले भी शेरू असलम विवादों में रहा है. पहले मामले में शेरू असलम सरकंडा क्षेत्र के एक किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. वायरल वीडियो में वह किसान को उठाकर ले जाने की बात कहते हुए धमकी दे रहा था. इसका वीडियो उस समय तेजी से वायरल हुआ था. तब युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर शेरू असलम ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन बाद में पुलिस जांच और राजस्व अधिकारियों ने मामले की जांच कर किसान को उसकी जमीन वापस दिलाई. जमीन का नापजोख कर युवक कांग्रेसी और किसान की जमीन की सीमा तय कर दी. जिसके बाद में शेरू असलम को उसका पद लौटा दिया गया. अब फिर एक बार शेरू असलम का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

शेरू असलम का फायरिंग करते वीडियो वायरल

बिलासपुर: बिलासपुर में यूथ कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो गया है. लगातार विवादों में रहने वाले युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम एक बार फिर चर्चा में हैं. वायरल वीडियों में शेरू असलम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर पिस्तौल से फायर करते नजर आ रहा है. उसके इस हरकत का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक न पार्टी की कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही पुलिस ने कोई करवाई की है.

शेरू असलम का वीडियो तेजी से वायरल: शहर में दहशत फैलाने की कोशिश करते शेरू असलम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शेरू असलम खुलेआम सरेराह पिस्टल लहराते और फायरिंग करते दिख रहा है. शेरू असलम भीड़ के साथ बीच सड़क में पिस्टल से हवाई फायरिंग करता दिख रहा है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो सामने आने के बाद शहर में दहशत का माहौल है.

Mahasamund Crime News: महासमुंद में बंदूक दिखाकर चर्च के फादर से लूट
Man kidnapped in a gun point: एमसीबी में बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण
बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की मौत

शेरू का विवादों से रहा है पुराना नाता: इससे पहले भी शेरू असलम विवादों में रहा है. पहले मामले में शेरू असलम सरकंडा क्षेत्र के एक किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. वायरल वीडियो में वह किसान को उठाकर ले जाने की बात कहते हुए धमकी दे रहा था. इसका वीडियो उस समय तेजी से वायरल हुआ था. तब युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर शेरू असलम ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन बाद में पुलिस जांच और राजस्व अधिकारियों ने मामले की जांच कर किसान को उसकी जमीन वापस दिलाई. जमीन का नापजोख कर युवक कांग्रेसी और किसान की जमीन की सीमा तय कर दी. जिसके बाद में शेरू असलम को उसका पद लौटा दिया गया. अब फिर एक बार शेरू असलम का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.